Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Rail passengers now book and cancel General train ticket while sitting anywhere from UTS app get refund too

गुड न्यूज: अब घर बैठे Book या Cancel करें Train का जनरल टिकट, बदल गया है रूल, कैंसिलेशन पर वापस मिलेगा पैसा

How to Book and Cancel General Train Ticket: अगर आप लोकल ट्रेन या ट्रेन के जनरल कोच में सफर करते हैं तो अब आपको जनरल टिकट बुक करने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे टिकट कैंसिल और बुक कर सकते हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 07:31 PM
share Share

How to Book and Cancel General Train Ticket: भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट सिस्टम है। ट्रेन से हर दिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। अगर आप लोकल ट्रेन या ट्रेन के जनरल कोच में सफर करते हैं तो अब आपको जनरल टिकट बुक करने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब रेलवे UTS App के जरिये जनरल ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देती है। इसके साथ ही अब आप UTS App के जरिए अपना जनरल टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं।

 

बता दें कि अब आप जनरल टिकट किसी भी जगह से बुक कर सकते हैं। इससे पहले यूटीएस ऐप से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किलोमीटर थी। आइए आपको बताते हैं कि UTS App के जरिए जनरल टिकट कैसे बुक और कैंसिल करा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता Oppo फोन, मक्खन जैसी स्क्रीन और 5100mAh की बैटरी

UTS App से ट्रेन का जनरल टिकट बुक कराने का तरीका

Step 1: इसके सबसे पहले मोबाइल में UTS ऐप डाउनलोड करें।

Step 2: अब ऐप में अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड से जुड़ी जानकारी भर कर रजिस्टर करें।

Step 3: UTS ऐप में रजिस्टर करने पर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी में आएगा। इस OTT को डालकर आप ऐप में साइन अप कर पाएंगे।

Step 4: अब आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। जिसके जरिए आप UTS App में लॉग इन कर पाएंगे।

Step 5: टिकट बुक करने के लिए ऐप में वो डिटेल डालनी होगी जहां के आपको टिकट बुक करना है, आपको कहां से कहां तक जाना है ये डिटेल भरें।

Step 6: इसके बाद नेक्स्ट और गेट फेयर पर क्लिक करें और टिकट बुक करें का बटन दबाएं। आर-वॉलेट/यूपीआई/नेट बैंकिंग/कार्ड सहित कई पेमेंट प्लेटफार्म का यूज कर आप टिकट बुक कर सकते हैं।

Step 7: अब ऐप में टिकट दिखेगा। आप चाहें, तो टिकट को प्रिंट करवा सकते हैं, वरना फोन में लिया गया टिकट का स्क्रीनशॉट भी यात्रा के लिए प्रयाप्त है।

 

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स की मौज: ₹20 रोज में Unlimited इंटरनेट, 800 TV चैनल, 15 OTT ऐप FREE

UTS App से बुक की गई जनरल टिकट को Cancel कराने का तरीका

Step 1: यूटीएस ऐप पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें। फिर, 'Cancel' बटन पर क्लिक करें।

Step 2: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको कैंसिलेशन के लिए मौजूद सभी टिकट शो होगी। टिकट कैंसिल करने के लिए आपसे 30 रुपये का एक का कैंसलेशन चार्ज लिया जाएगा। यदि आपने 30 रुपये से कम का टिकट खरीता है तो वो टिकट यहां नहीं दिखेगा। क्योंकि आप उस टिकट को कैंसिल नहीं करवा पाएंगे। अब आपको इस विंडो में दिख रहे 'CANCEL TICKET' बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 3: अब ऐप आपसे टिकट कैंसिल करने के कन्फर्म करने को कहेगा। अब आपको 'OK' दबाना होगा। कैंसिलेशन चार्ज काटने के बाद रिफंड अमाउंट एक छोटे पॉप-अप बॉक्स में दिखाई देगी। इसके बाद आप दोबारा सेम विंडो पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका टिकट कैंसिल हो गया या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें