Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Jio Airtel Vi reduced Prices For New Voice And SMS Only Plans check which one is cheapest

Jio, Airtel, Vi लाए नए प्लान, यहां देखें किसका है सबसे सस्ता, ₹448 में 84 दिन चलेगा

Jio, Airtel, Vi New Plans: अब जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने नए बिना इंटरनेट वाले 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स लॉन्च किए हैं। जानें कौन सबसे सस्ते में दे रहा ज्यादा फायदे:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
Jio, Airtel, Vi लाए नए प्लान, यहां देखें किसका है सबसे सस्ता, ₹448 में 84 दिन चलेगा

Jio, Airtel, Vi New Plans: ट्राई ने सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को केवल वॉयस और एसएमएस रिचार्ज प्लान पेश करने के आदेश दिया था। इसके आदेश बाद अब जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने नए बिना इंटरनेट वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। यहां हम इन तीनों कंपनियों द्वारा पेश किए गए सबसे सस्ते कॉल और एसएमएस वाले प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि 84 दिन के लिए जियो, एयरटेल, वीआई में कौन सबसे सस्ते में नए प्लान ऑफर कर रहा है।

84 दिन चलने वाले सबसे सस्ते प्लान्स

Airtel का 84 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान

एयरटेल अब 469 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान ऑफर करता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में आपको कोई डेटा लाभ नहीं मिलेगा। इस प्लान की प्रभावी कीमत 5.58 रुपये प्रतिदिन है।

ये भी पढ़ें:BSNL का सुपरहिट प्लान: 99 रुपए में 17 दिन करें अनलिमिटेड बातें, नहीं कटेगा फोन

Jio का 84 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान

Jio 448 रुपये वाले प्लान में सबसे सस्ते में 84 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस मिलते हैं। यह JioTV, JioCinema और JioCloud सहित चुनिंदा Jio सर्विस का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। इस प्लान की प्रभावी लागत 5 रुपये प्रति दिन है।

Vodafone Idea का 84 दिन वाला सस्ता प्लान

वीआई 470 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में लोकल-एसटीडी किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड बात करने का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में 84 दिन के लिए 900SMS मिलते हैं। इस प्लान का रोज का खर्च 5.5 रुपये आता है।

Jio, Airtel, Vi के 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में किसका है बेस्ट?

जियो, एयरटेल, वीआई तीनों ने नए 84 दिन की वैलिडिटी वाले केवल कॉलिंग और एसएमएस प्लान्स को लॉन्च किया है। इनमें जियो 84 दिन के लिए सबसे सस्ते में रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है। तो वहीं एयरटेल का प्लान सबसे महंगा है। जियो एयरटेल से 21 रुपए कम में 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं जियो अपने प्लान एयरटेल से 100SMS भी ज्यादा दे रहा है। वीआई और एयरटेल की बात करें तो इनके प्लान में खास अंतर नहीं है वीआई का प्लान एयरटेल सिर्फ 2 रुपये सस्ता है।

ये भी पढ़ें:मौज! इस Wifi प्लान के साथ 3 महीने के लिए FREE मिल रहा सुपरफास्ट Internet का मजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें