Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Excitel giving FREE superfast internet for 3 months with this plan of 475 rupees super deal

हो गई मौज: इस Wifi प्लान के साथ 3 महीने के लिए FREE मिल रहा सुपरफास्ट Internet का मजा

Get FREE Internet for 3 Months: सस्ते में एक अच्छा Wifi प्लान सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक्साइटेल 4 महीने का रिचार्ज कराने पर 3 महीने के लिए फ्री सुपरफास्ट इंटरनेट का फायदा दिया जा रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
हो गई मौज: इस Wifi प्लान के साथ 3 महीने के लिए FREE मिल रहा सुपरफास्ट Internet का मजा

Get FREE Internet for 3 Months: आज इंटरनेट हर घर की जरूरत बन गया है। फिर चाहे वो बच्चे की पढ़ाई के लिए हो या ऑफिस का काम करने के लिए। अगर आप सस्ते में एक अच्छा Wifi प्लान सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक्साइटेल 4 महीने का रिचार्ज कराने पर 3 महीने के लिए फ्री सुपरफास्ट इंटरनेट का फायदा दिया जा रहा है। एक्साइटेल सुपर डील ऑफर के तहत यह शानदार ऑफर दिया जा रहा है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं एक्साइटेल की इस सुपर डील के बारे में:

ये भी पढ़ें:बुरी खबर! Airtel ने चुपचाप महंगे किए ये दो Plans, 250 रुपए तक बढ़ी कीमत

Excitel की सुपर डील में मिलने वाले फायदे

अगर आप सस्ते में अपने घर के लिए वाई-फाई कनेक्शन लेना चाहते हैं तो एक्साइटेल का यह ऑफर आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि इस प्लान में 475 रुपये प्रति महीना खर्च कर आप आपको सुपरफास्ट इंटरनेट फ्री मिल जाएगा।

एक्साइटेल के इस प्लान से 4 महीने तक रिचार्ज कर यूजर्स 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट का फायदा ले पाएंगे। ध्यान दें कि 3 महीने तक फ्री इंटरनेट सिर्फ नए यूजर्स को ही मिलेगा। यानी आप 4 महीने का पैसा देकर 9 महीने तक हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।

Excitel का शानदार ऑफर

Excitel आपको 200 Mbps तक की स्पीड के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट चलाने की सुविधा देता है। इसके साथ ही प्लान में ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन का भी फायदा भी दिया जा रहा है।

Excitel का 300mbps डेटा प्लान

Excitel के इस प्लान में 300mbps की अधिकतम स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। अगर प्लान को 3 महीने की वैधता के साथ लिया जाता है तो कीमत 816 रुपये प्रति माह बैठती है। वहीं 6 महीने की वैधता के साथ मासिक कीमत 599 रुपये हो जाती है। इसके अलावा अगर आप साल भर की वैधता का पेमेंट एक साथ करते हैं तो प्रति माह कीमत 499 रुपये हो जाती है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स की मौज, लाया दो नए Calling प्लान्स, ₹458 में 84 दिन तक करें खूब बातें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें