Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news for Jio Airtel Vi BSNL users now your SIM remain active for 30 days in 20 rupees check new TRAI rule

Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स की हुई मौज, अब 20 रुपए में 30 दिन तक चालू रहेगा आपका SIM, TRAI का नया रूल

TRAI New SIM Rules: ये नया नियम उन यूजर्स के लिए बहुत अच्छा है जो अपने सेकेंडरी सिम को रिचार्ज करना भूल जाते हैं। ट्राई की ये नई गाइडलाइंस यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने से बचने और खर्च कम करने में मदद करेंगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स की हुई मौज, अब 20 रुपए में 30 दिन तक चालू रहेगा आपका SIM, TRAI का नया रूल

TRAI New SIM Activation Rules: अगर आप भी अपने फोन में दो SIM कार्ड रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) SIM कार्ड से जुड़ा एक नया नियम बनाया है। ये नया नियम उन यूजर्स के लिए बहुत अच्छा है जो अपने सेकेंडरी सिम को रिचार्ज करना भूल जाते हैं। TRAI की गाइडलाइन Jio, Airtel, Vi और BSNL के सिम कार्ड को बिना रिचार्ज के लंबी वैलिडिटी तक एक्टिव रखने के लिए डिज़ाइन की गई है। ट्राई की ये नई गाइडलाइंस यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने से बचने और खर्च कम करने में मदद करेंगी।

20 रुपये में 30 दिन तक बढ़ जाती है SIM एक्टिवेशन वैलिडिटी

बिज़नेस स्टैण्डर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक यदि कोई सिम 90 दिनों से अधिक समय तक इनएक्टिव रहती है लेकिन यूजर्स के नंबर पर 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस है तो आपके सिम इनएक्टिव होने की वैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढ़ जाएगी। यानी की आपका नंबर आप कुल 120 दिन तक एक्टिव रह सकता है। इस तरह अगर कोई सेकंडरी सिम रखते हैं तो उसमें 20 रुपये का बैंलेंस रखने के बाद रिचार्ज खत्म होने पर 120 दिन तक सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं। लेकिन अगर 20 रुपए नहीं है तो आपका नंबर 90 दिन में बाद काट दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹8000 से कम में खरीदें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Samsung के बेस्ट फोन्स

Reliance Jio सिम वैलिडिटी के नियम

बिज़नेस स्टैण्डर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक सभी जियो सिम यूजर्स का सिम कार्ड अब बिना किसी रिचार्ज के 90 दिनों तक एक्टिव रहेगी। इसके बाद, एक रीएक्टिवेशन प्लान की यूजर को जरूरत होगी। 90 दिनों के दौरान यूजर्स की इनकमिंग कॉल फैसिलिटी उनके लास्ट रिचार्ज प्लान के आधार पर एक्टिव रहेगी। लेकिन यदि यूजर्स 90 दिन तक कोई रिचार्ज नहीं करता है तो आपका नंबर परमानेंटली डिसकंटिन्यू कर दिया जाएगा यानी की हमेशा के लिए काट दिया जाएगा और किसी और को वो नंबर दे दिया जाएगा।

Airtel सिम वैलिडिटी रूल्स

एयरटेल सिम कार्ड बिना किसी रिचार्ज के 90 दिनों से अधिक समय तक एक्टिव रहेगी। इसके बाद, यूजर्स को अपना नंबर रीएक्टिवेट करने के लिए 15 दिन की छूट और मिलेगी। यदि वे इस पीरियड में रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो नंबर बंद हो जाएगा और नए यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Vodafone Idea सिम एक्टिवेशन रूल्स

वीआई यूजर्स का सिम भी रिचार्ज किए बिना 90 दिनों तक चालू रहता है। इसके बाद अगर यूजर अपने नंबर को एक्टिवेट रखना चाहते हैं तो उन्हें अपने नंबर पर कम से कम 49 रुपये का प्लान रिचार्ज कराना होगा।

BSNL सिम वैलिडिटी रूल्स

बीएसएनएल सिम कार्ड के लिए सबसे ज्यादा वैलिडिटी देता है। एक बीएसएनएल सिम बिना किसी रिचार्ज के 180 दिनों तक एक्टिव रहता है।

ये भी पढ़ें:900 रुपए से कम में पूरे 6 महीने तक करें जी भर कर बातें, पाएं 90GB डेटा, SMS फ्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें