Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good News for Reliance Jio users Jio Rs 2025 plan extended till 31st December 500GB data free calls 200 days validity

मकर संक्रांति पर Jio का तोहफा, 31 दिसंबर तक नहीं बंद होगा 500GB डेटा वाला स्पेशल प्लान

Jio New Year Plan Now Valid Till 31 January: जियो ने अपने स्पेशल न्यू ईयर प्लान को अभी बंद नहीं किया है। जियो ने यह प्लान दिसंबर में लॉन्च किया था। यह प्लान 11 जनवरी तक ही वैलिड था। लेकिन अब जियो ने इस प्लान को 31 जनवरी तक कंटिन्यू कर दिया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on

Jio New Year Plan Now Valid Till 31 January: भारत के सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल जियो ने अपने स्पेशल न्यू ईयर प्लान को अभी बंद नहीं किया है। जियो ने यह प्लान दिसंबर में लॉन्च किया था। यह प्लान 11 जनवरी तक ही वैलिड था। लेकिन अब जियो ने इस प्लान को 31 जनवरी तक कंटिन्यू कर दिया है। यानी की अब 31 जनवरी 2025 तक जियो यूजर्स इस प्लान से रिचार्ज कर पाएंगे। अभी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि रिलायंस जियो इस प्लान की उपलब्धता को और आगे बढ़ाएगा या नहीं। आइए आपको बताते हैं जियो के इस न्यू ईयर प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में:

Jio 2025 रुपये वाले न्यू ईयर प्लान के फायदे

जियो के इस 'न्यू ईयर वेलकम' प्लान में पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है और इस तरह आपको 200 दिन में कुल 500GB डाटा का फायदा मिलेगा। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS की सुविधा भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:सेल में ₹15000 से कम में खरीदें Motorola के धांसू फोन, सबसे सस्ता 6999 रुपये का

इसके अलावा जियो के इस न्यू ईयर प्लान में यूजर्स को Jio ऐप्स जैसे- JioCinema, JioCloud और JioTV का ऐक्सेस भी मिल रहा है। न्यू ईयर वेलकम प्लान से रीचार्ज करने पर 2150 रुपये का फायदा पार्टनर कूपन या गिफ्ट्स के तौर पर दिया जा रहा है। EaseMyTrip से नए साल पर ट्रिप प्लान करने के लिए 1500 रुपये की छूट मिलेगी। Swiggy से 499 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 150 रुपये की छूट कूपन के जरिए मिल रही है। अगर यूजर्स Ajio शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीददारी करते हैं तो उन्हें 2500 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग पर 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन ऑफर किया जा रहा है। इन बेनिफिट्स के साथ इतने कम दाम में कंपनी के दूसरे प्लान उपलब्ध नही है। ऐसे में अगर आपको बेनफिट्स का फायदा उठाना है तो आज आपको मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:Vi का बड़ा तोहफा: इन Plans में कभी खत्म नहीं होगा इंटरनेट, 24 घंटे Non-Stop Data

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें