Vi यूजर्स को बड़ा तोहफा: अब इन Plans में कभी खत्म नहीं होगा इंटरनेट, 24 घंटे मिलेगा Non-Stop Data
Vi Launched Nonstop Unlimited Data Plans: Vi ने टैरिफ में बढ़ोतरी किए बिना प्रीपेड प्लान के साथ बंडल किए गए डेटा लाभ को बढ़ा दिया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लान है। इन प्लान्स के साथ आपको 24 घंटे अनलिमिटेड इंटरनेट मिलने वाला है।
Vi Launched Nonstop Unlimited Data Plans: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक बार फिर अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। Vi ने टैरिफ में बढ़ोतरी किए बिना प्रीपेड प्लान के साथ बंडल किए गए डेटा लाभ को बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे पहले वोडाफोन आइडिया ने आधी रात से दोपहर तक अनलिमिटेड डेटा वाले सुपरहीरो प्लान को लॉन्च किया है। अब वीआई ने वीआई नॉनस्टॉप के तहत नए ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लान लॉन्च किए हैं, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लान है। इन प्लान्स के साथ आपको 24 घंटे अनलिमिटेड इंटरनेट मिलने वाला है।
कंपनी ने कहा कि प्रीपेड ग्राहकों के लिए डेटा कोटा समाप्त होने की समस्या का समाधान करने के लिए डिज़ाइन किए गए इन नॉनस्टॉप हीरो प्लान का मकसद इस पीरियड के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट देना है।
Vi Nonstop Hero Truly Unlimited Data प्लान इन शहरों के लिए शुरू
वीआई नॉनस्टॉप हीरो प्लान का फायदा अभी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रहने वाले ही उठा सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं इन नए प्लान्स की डिटेल्स:
Vi Nonstop हीरो प्लान्स के बेनेफिट्स
वीआई हीरो अनलिमिटेड पैक में 365 रुपये (28 दिन) इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और 100SMS रोज मिलते हैं। 379 रुपये (1 महीना) प्लान में अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और 100SMS, 407 रुपये (28 दिन), 408 रुपये (28 दिन), 449 रुपये (28 दिन) में अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और 100SMS, Vi Movies & TV का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
469 रुपये (28 दिन), 649 रुपये शामिल हैं। 56 दिन), 795 रुपये (56 दिन), 979 रुपये (84 दिन) अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और 100SMS, Vi Movies & TV है, 994 रुपये (84 दिन) अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और 100SMS, 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 996 रुपये (84 दिन) अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और 100SMS, 90 दिन के लिए अमेजन प्राइम लाइट, 997 रुपये (84 दिन), 998 रुपये (84 दिन) और 1198 रुपये (70 दिन)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।