करोड़ों Paytm यूजर्स के हुए मजे, अब बिना पिन डाले Wallet में आ जाएंगे पैसे, आया Auto Top-Up फीचर
Paytm UPI Lite Auto Top-Up: इस नए फीचर के जरिए Paytm UPI Lite यूजर्स अपने अकाउंट में एक लिमिट सेट कर सकते हैं जिसके कम होने पर आपका Paytm अकाउंट ऑटोमेटिकली रिचार्ज हो जाएगा।
Paytm UPI Lite Auto Top-Up: भारत में आजकल अधिकांश लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट कर रहे हैं। यूजर्स की सुविधा के लिए Paytm ने UPI Lite से जुड़ा एक नया फीचर लॉन्च किया है। Paytm ने रोजमर्रा की माइक्रोट्रांजैक्शन को आसान बनाने के लिए यूपीआई लाइट ऑटो टॉप-अप फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर के जरिये Paytm UPI Lite यूजर्स अपने अकाउंट में एक लिमिट सेट कर सकते हैं जिसके कम होने पर आपका Paytm अकाउंट ऑटोमेटिकली रिचार्ज हो जाएगा। ऐसे बिना पिन की आवश्यकता के आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।
Paytm UPI Lite का ऑटो टॉप-अप फीचर ऐसे करेगा काम
इस फीचर के जरिए यूजर्स Paytm पर एक मिनिमम वॉलेट बैलेंस सेट कर सकते हैं। जब आपके पेटीएम अकाउंट में मौजूद बैलेंस इससे कम हो जाएगा तो पेटीएम ऑटोमेटिकली आप के द्वारा लिंक किए गए बैंक अकाउंट से पेटीएम अकाउंट को रिचार्ज कर देगा। ये रिचार्ज 500 रुपये तक का हो सकता है। यानी कि अगर आपके पेटीएम अकाउंट में पैसे सेट लिमिट से कम हो जाते हैं तो 500 रुपये ऑटो आपके अकाउंट में डेबिट हो जाएंगे।
ध्यान दें कि ये फीचर Paytm UPI लाइट वॉलेट यूजर्स के लिए है। जैसे अगर कोई यूज़र 100 रुपये का मिनिमम बैलेंस सेट करता है, तो जब भी बैलेंस 100 रुपये कम हो जाएगा, वॉलेट अपने आप उनके बैंक अकाउंट से रीलोड हो जाएगा। यूजर रीलोड अमाउंट चुन सकते हैं, लेकिन यह 2,000 रुपये से ज़्यादा नहीं हो सकता है और एक दिन में पांच टॉप-अप की अनुमति दी गई है।
UPI लाइट ऑटो टॉप-अप कम वैल्यू की पेमेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है: जैसे आप मेट्रो कार्ड के रिचार्ज कर रहे हो, या ऑटो में कही जा रहे हों और पेमेंट करना हो, या कहीं चाय, कॉफी और नाश्ता करना हो तो आपको ऐसे छोटी पेमेंट के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी क्योंकि आपका Paytm UPI लाइट वॉलेट ऑटो रिचार्ज हो जाएगा। बता दें कि अभी यह सुविधा यस बैंक और एक्सिस बैंक के यूपीआई हैंडल पर ही उपलब्ध है, जल्द ही यह एसबीआई और एचडीएफसी बैंक जैसे अन्य पार्टनर बैंकों द्वारा भी शुरू की जाएगी।
Paytm UPI Lite ऑटो टॉप-अप फीचर को ऐसे करें इनेबल
अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके पेटीएम ऐप पर यूपीआई लाइट इनेबल करें। automatic top-ups का ऑप्शन चुनें और मिनिमम बैलेंस ऑटो टॉप-अप की लिमिट सेट करें।
UPI Lite क्या है?
यूपीआई लाइट, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा शुरू की गई एक सुविधा है, जो यूजर्स के बैंक अकाउंट से जुड़े ऑन-डिवाइस वॉलेट से सीधे स्माल-वैल्यू के लेनदेन की सुविधा प्रदान करती है। इस सुविधा के जरिये यूजर्स 500 रुपये से कम की पेमेंट बिना ओटीपी या पिन के कर सकते हैं। यूजर्स अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में 2,000 रुपए तक डाल सकते हैं और प्रतिदिन 2,000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।