₹6799 में खरीदें धाकड़ Smart TV, मिलेगा DJ जैसा साउंड, थियेटर वाला फील, शुरू हुई Sale
32 inch Smart TV Under Rs 7000: अमेजन पर आज से टेलीविज़न सेल शुरू हुई है। इस सेल में 32 इंच के स्मार्ट टीवी को खरीदने का आपके पास शानदार चांस है। Sale में तगड़े डिस्काउंट के बाद सिर्फ 6,799 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
32 inch Smart TV Under Rs 7000: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर आज से टेलीविज़न सेल शुरू हुई है। इस सेल में 32 इंच के स्मार्ट टीवी को खरीदने का आपके पास शानदार चांस है। इस टीवी में वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ कई स्ट्रीमिंग ऐप भी मिलेंगे। इस स्मार्ट टीवी में एचडी रेडी स्मार्ट पिक्चर क्वालिटी के साथ दमदार साउंड भी मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी फ्रेमलेस डिजाइन डिज़ाइन के साथ आता है। हम यहां VW के Frameless Series HD Ready LED TV की बात कर रहे हैं जो इस समय अमेजन की टेलीविज़न सेल में लगभग आधी कीमत पर बेचा जा रहा है। आइए डिटेल में बताते हैं इस टीवी पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में:
VW Frameless Series HD Ready टीवी पर जबरदस्त डिस्काउंट
यह फ्रेमलेस टीवी Amazon Television Sale में तगड़े डिस्काउंट के बाद सिर्फ 6,799 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस टीवी पर 48% दी जा रही है। इसके साथ ही आपको Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से टीवी को खरीदने पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगी। वहीं टीवी पर 2,830 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।
VW Frameless Series HD Ready इन धांसू फीचर्स से लैस
यह फ्रेमलेस टीवी 32 इंच के साइज़ में आता है। इसमें 20 वाट का आउटपुट स्टीरियो साउंड दिया है। यह VW Smart LED TV, 5 साउंड मोड के साथ आता है। इसमें प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, जिओ सिनेमा और यूट्यूब जैसे स्मार्ट टीवी फीचर दिए हैं। इसके साथ में वॉइस असिस्टेंट वाला रिमोट कंट्रोल भी मिल रहा है।
इसमें 720 पिक्सेल की रिजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट मिल जाती है। यह VW Smart LED TV आईपीई टेक्नोलॉजी वाला है। इसमें सोनीलिव एप, डिजनी+ हॉटस्टार, जी5 और यूट्यूब जैसी काफी सारी एप्स दी गई है, जिसमें आप अपने मनपसंद सीरीज, टीवी शो या फिर मूवीज को एंजॉय कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।