Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for OPPO and OnePlus users as company is testing 8000mAh battery paired with 80W fast charging

8000mAh की जंबो बैटरी के साथ आएंगे Oppo और OnePlus के फोन्स, एक बार चार्ज कर 3-4 दिन चलेगा

खबर है कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस और ओप्पो अपने भविष्य में आने वाले फोन्स में 8000mAh की बड़ी बैटरी पेश कर सकते हैं। विश्वसनीय गैजेट टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, कंपनियों ने इस दमदार बैटरी की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
8000mAh की जंबो बैटरी के साथ आएंगे Oppo और OnePlus के फोन्स, एक बार चार्ज कर 3-4 दिन चलेगा

स्मार्टफोन कंपनियां आजकल जिस चीज पर सबसे ज्यादा जोर दे रही हैं वो है स्मार्टफोन्स की बैटरी। अब खबर है कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस और ओप्पो अपने भविष्य में आने वाले फोन्स में 8000mAh की बड़ी बैटरी पेश कर सकते हैं। विश्वसनीय गैजेट टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, कंपनियों ने इस दमदार बैटरी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। गौरतलब है कि वनप्लस पिछले साल से अपने अपकमिंग फोन के लिए 7,000mAh की बड़ी बैटरी बना रहा है।

चीनी टिपस्टर के अनुसार, ओप्पो और वनप्लस एक शक्तिशाली नई बैटरी विकसित कर रहे हैं। जो 8,000mAh की बैटरी है, यह 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी बेस 5000mAh की बैटरी से 60% तक बड़ी है। एंड्रायड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस और ओप्पो इस बैटरी को बनाने के लिए 15 प्रतिशत हाई-सिलिकॉन कंटेंट का यूज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:₹9499 में खरीदें 10GB रैम, 120Hz eye कम्फर्ट डिस्प्ले, 50MP AI कैमरा 5G फोन
OnePlus और Oppo में मिलेगी शानदार बैटरी

इसलिए, भविष्य में वनप्लस और ओप्पो के मिड-रेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, टिपस्टर ने नई 8,000mAh बैटरी तकनीक के संबंध में कोई अन्य डिटेल शेयर नहीं किया है। पिछले साल एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि वनप्लस 7000mAh की बैटरी पर काम कर रहा है।

बता दें कि ओप्पो की सहायक कंपनी Realme भी पिछले साल से 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,000mAh की बैटरी विकसित कर रही है। एक अनुमान के मुताबिक 8,000mAh की बैटरी नार्मल फोन के यूसेज पर 3 से 4 दिन तक काम कर सकती है। उदहारण के तौर पर देखें तो 6,000mAh की बैटरी को लेकर कंपनी दावा करती है ये सिंगल चार्ज पर 2-3 दिन चल सकती है।

ये भी पढ़ें:₹13999 में आया Realme का Eye-Comfort फोन, न गिरने पर टूटेगा, न डूबने से खराब होग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें