Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme P3x 5G launched in India 120Hz eye comfort display 50MP camera military grade waterproof phone price 13999 rupees

₹13,999 में आया Realme का Eye-Comfort फोन, न गिरने पर टूटेगा, न डूबने से होगा खराब

Realme P3x 5G Launched: रियलमी ने P सीरीज का बजट स्मार्टफोन Realme P3x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 + IP69 रेटिंग है और इसमें मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस है। जानिए कीमत और सेल ऑफर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
₹13,999 में आया Realme का Eye-Comfort फोन, न गिरने पर टूटेगा, न डूबने से होगा खराब

Realme P3x 5G Launched: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने P सीरीज का बजट स्मार्टफोन Realme P3x 5G को भारत में पेश कर दिया है। इस शानदार स्मार्टफोन की खासियत इसमें मिलने वाला 50MP का रियर कैमरा है और एक सेकेंडरी रियर कैमरा है। फोन में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 + IP69 रेटिंग है और इसमें मिलिट्री ग्रेड शॉक प्रतिरोध है। Realme P3x 5G फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।

Realme P3x 5G की कीमत और सेल ऑफर्स

Realme P3x 5G को भारत में दो मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके

- 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये

- 8GB+128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये

Realme P3x 5G फोन की पहली सेल 28 फरवरी, 2025 से होगी। फर्स्ट सेल में डिवाइस पर 1,000 रुपये तक की बैंक छूट मिलेगी जिसके बाद फोन के बेस वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और हाई एंड वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रह जाती है। फोन का लूनर सिल्वर वैरिएंट कलर बदलने वाले बैक के साथ आता है तो वहीं मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक वर्जन में वीगेन लेदर की फिनिश मिलती है।

ये भी पढ़ें:50MP OIS कैमरा, 6000mAh बैटरी, अंधेरे में चमकने वाले बैक के साथ आया Realme फोन
Realme P3x 5G पर इतने रुपये की बैंक छूट

Realme P3x 5G के शानदार फीचर्स और स्पेक्स

Realme P3x 5G स्मार्टफोन में 7.94 मिमी प्रोफ़ाइल, एक होल-पंच डिस्प्ले और मिनिमम बेज़ेल्स की सुविधा होने की उम्मीद है। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP68/69 रेटिंग भी दी गई है।

इसमें 6.72″ FHD+ 120Hz LCD स्क्रीन है, यह पहला फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 SoC से लैस है। इसके साथ ही फोन में 8GB तक रैम और 10GB तक वर्चुअल रैम दी गई है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Realme P3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

यह फोन एंड्रॉयड 15-आधारित वन यूआई 6.0 चलाता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में हमें 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी।

कैमरा की बात करें तो इस फोन में एफ/1.8 अपर्चर, एलईडी फ्लैश, सेकेंडरी कैमरा के साथ 50MP का रियर कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन के सेकेंडरी सेंसर के रूप में 2-मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। ये हैंडसेट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें