OnePlus यूजर्स हो जाएं खुश, इस फोन में अब मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स, दोगुना होगा फोन चलाने का मजा
OnePlus 12 Updates: वनप्लस 12 को एक नया OxygenOS 15 अपडेट वर्जन मिल है जो ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आता है जिनका वादा OxygenOS 15 लॉन्च होने पर किया गया था। डिटेल में जानिए फोन में क्या-क्या नया मिलेगा:
OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में वनप्लस 12 स्मार्टफोन के लिए OxygenOS 15 स्टेबल अपडेट जारी किया था। अब इसने एक नया OxygenOS 15 अपडेट वर्जन CPH2573_15.0.0.305 जारी किया है जो ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आता है जिनका वादा OxygenOS 15 लॉन्च होने पर किया गया था। नए OS अपडेट से बेहतर यूजर इंटरफेस, आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स और तेज प्रोसेसिंग मिलेगी। इस अपडेट से कम्पैटिबल हैंडसेट्स के लिए Gemini AI असिस्टेंट और डिफॉल्ट वर्चुअल असिस्टेंट भी उपलब्ध होंगे। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि अपडेट के बाद आपको अपने फोन में कौन-कौन से नए फीचर्स मिलेंगे।
OnePlus 12 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
इन एआई फीचर्स में AI Retouch और AI Notes शामिल हैं। AI Retouch फीचर से से फोटो की क्लैरिटी बढ़ेगी, फोटो अनब्लर हो सकेगी और रिफ्लेकशन हटाने में मदद करेगी। AI Notes फीचर किसी कंटेंट को ड्राफ्ट करने और उसे अच्छा करने में मदद करेगा। इसमें नवंबर 2024 के लिए एंड्रॉयड सुरक्षा पैच भी शामिल है।
वनप्लस ने कहा कि अपडेट पहले से ही भारत में यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है और अगले हफ्ते नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ कई नए एआई फीचर्स जैसे कि एआई डिटेल बूस्ट को शामिल किया गया है। ये नए AI फीचर लो रिजॉल्यूशन और क्रॉप इमेज को 4K रिजॉल्यूशन फोटो में बदल देता है। इस फीचर को फोन के गैलरी ऐप में दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।