Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good News for Nothing phone users soon these phones get new OS updates give enhance camera

Nothing यूजर्स हो जाएं खुश, जल्द इन फोन्स को मिलने वाला है अपडेट, देंगे नया जैसा फील

नथिंग ने आधिकारिक तौर पर नथिंग ओएस के अपकमिंग वर्जन की घोषणा की है। इस अपडेट के बाद फोन में कई फीचर्स, इम्प्रूवमेंट और एन्हांसमेंट मिलेंगे। आपको बताते हैं कि Nothing OS 3.0 अपडेट किस-किस फोन में मिलेगा:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 03:42 PM
share Share

नथिंग ने आधिकारिक तौर पर नथिंग ओएस के अपकमिंग वर्जन की घोषणा की है। कंपनी ने इसे नथिंग ओएस 3.0 नाम दिया गया, सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगी। इस अपडेट के बाद फोन में कई फीचर्स, इम्प्रूवमेंट और एन्हांसमेंट मिलेंगे। नथिंग के सभी स्मार्टफोन दिसंबर 2024 तक पूरी तरह से अपडेट हो जाएंगे। आपको बताते हैं कि Nothing OS 3.0 अपडेट किस-किस फोन में मिलेगा:

Nothing OS 3.0 रिलीज की तारीख

नथिंग ओएस 3.0 को कंपनी ने 8 अक्टूबर, 2024 को नथिंग फोन (2a) में रोलआउट करना शुरू कर दिया है। जल्द नथिंग इन फोन्स में नया अपडेट रोल आउट करना शुरू कर देगा:

Nothing Phone (2a): 8 अक्टूबर, 2024

Nothing Phone (2): नवंबर 2024

Nothing Phone (1): दिसंबर 2024

Nothing Phone (2a) Plus: दिसंबर 2024

Nothing CMF Phone 1: दिसंबर 2024

Nothing OS 3.0 अपडेट
ये भी पढ़ें:Nothing यूजर्स की मौज: इस फोन में आया बड़ा अपडेट, बेहतर हुआ कैमरा, करें इंस्टॉल

Nothing OS 3.0 अपडेट इन डिवाइस में मिलेगा

Nothing Phone (2)

Nothing Phone (2a)

Nothing Phone (2a) Plus

Nothing Phone (1)

Nothing CMF Phone 1

Nothing OS 3.0 के फीचर्स

नथिंग ओएस 3.0 को पहली बार आधिकारिक तौर पर 21 मई को टीज़ किया गया था जब नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने लाइट और डार्क मोड में क्विक सेटिंग्स डिज़ाइन का खुलासा किया था। फिर 15 जून को उन्होंने लॉकस्क्रीन इंटरफ़ेस की एक झलक दी। री डिज़ाइन किया गया क्विक सेटिंग्स पैनल नथिंग ओएस 3.0 पर क्विक सेटिंग्स पैनल को पूरी तरह से बदल दिया गया है। एक नया ऐप ड्रॉअर स्टाइल होगा जो आईओएस ऐप लाइब्रेरी की तरह आटोमेटिक रूप से संबंधित ऐप्स को फ़ोल्डर्स में क्लब कर देगा।

ये भी पढ़ें:Flipkart सेल में ₹7250 गिर गई 50MP सेल्फी कैमरा वाले Moto Edge 50 Pro की कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें