Nothing यूजर्स की हुई मौज: इन फोन में आया बड़ा अपडेट, नए अंदाज में दिखेंगे Apps, फोन चलने में आएगा ज्यादा मजा
Nothing Phones Get OS 3.0 Update: नथिंग ने अपने फोन (2ए) और फोन (2) डिवाइस के लिए अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, नथिंग ओएस 3.0 जारी कर दिया है। यह नया अपडेट एंड्रॉयड 15 पर आधारित है। इसके बाद यूजर्स को फोन में कई बदलव देखने को मिलेंगे।
Nothing Phones Get New Update: Nothing Phone 2a और Nothing Phone (2) यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि दोनों फोन को नया बड़ा अपडेट मिला गया है। नथिंग ने अपने फोन (2ए) और फोन (2) डिवाइस के लिए अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, नथिंग ओएस 3.0 जारी कर दिया है। यह नया अपडेट एंड्रॉयड 15 पर आधारित है। इस अपडेट के बाद Phone 2a और फोन (2) के यूजर्स को फोन में कई बदलव देखने को मिलेंगे।
Nothing OS 3.0 अपडेट के बाद फोन में दिखेंगे ये बदलाव
नथिंग ओएस 3.0 अपडेट एक नए डिज़ाइन की गई लॉक स्क्रीन पेश करता है, जिसे पूरी तरह से कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें कुछ नए क्लॉक टाइपफेस और विजेट भी शामिल हैं, जिनका यूज डिवाइस को अधिक पर्सनलइज लुक और फील देने के लिए लॉक स्क्रीन पर भी किया जा सकता है।
Nothing OS 3.0 अपडेट के बाद मिलेंगे ये नए फीचर्स
फोन में कई कस्टमइज ऑप्शन, अपग्रेडेड विजेट और कई ऐपएन्हांसमेंट मिलेंगे। इस साल की शुरुआत में नथिंग ओएस 3.0 अपडेट के हिस्से के रूप में पेश किया गया, कंपनी अपने नए गैलरी ऐप को भी स्टेबल अपडेट के साथ बंडल कर रही है। नथिंग गैलरी ऐप में फ़िल्टर, मार्कअप और सजेशन जैसे एडिटिंग टूल के साथ एक साफ इंटरफ़ेस मिलेगा। फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग और चार्जिंग के लिए नया फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कंपनी आने वाले दिनों में नए AI-पावर्ड फीचर्स जोड़ने की भी योजना बना रही है। Google फोटो की तुलना में, नथिंग का कहना है कि नया ऐप कैमरे से ली गई तस्वीर को खोलने में 1.4 सेकंड तेज़ है। इसके साथ ही नथिंग ने यह भी खुलासा किया कि ओएस 3.0 जल्द ही अन्य डिवाइस, जैसे फोन (2) और सीएमएफ फोन (1) के लिए उपलब्ध होगा।
नथिंग ओएस 3.0 ओपन बीटा 1 में AI (एआई) के साथ आने वाला एक स्मार्ट ड्रॉअर शामिल है। यह सुविधा आटोमेटिक रूप से यूजर के यूज के आधार पर ऐप्स को विभिन्न कैटेगरी में एरेंज कर सकती है। पॉप-अप व्यू को बॉटम कॉर्नर पर जाकर रिसाइज किया जा सकता है। यूजर्स अपने सबसे ज्यादा किए जाने वाले ऐप्स को ऐप ड्रॉअर के टॉप पर पिन भी कर सकते हैं। यूजर्स अब ज्यादा तेजी से मल्टी-टास्किंग का आनंद ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।