जियो ग्राहकों को तोहफा, फ्री मिलेगा 100GB तक स्टोरेज, कहीं से भी कर सकेंगे एक्सेस
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47th एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। मुकेश अंबानी ने Jio AI-Cloud Welcome offer की घोषणा की है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47th एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो एआई-क्लाउट वेलकम ऑफर (Jio AI-Cloud Welcome offer) की घोषणा की है, जो इस साल दिवाली से सभी जियो ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ऑफर के तहत, ग्राहकों को 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। यूजर इसमें सुरक्षित तरीके से अपने फोटो, वीडियो और अन्य चीजें स्टोर कर पाएंगे और दुनिया के किसी भी कोने से इसे एक्सेस कर पाएंगे। ग्राहकों क डेटा सुरक्षित तरीके से भारत में ही स्टोर रहेगा। यानी अब ग्राहकों को स्टोरेज का टेंशन खत्म होने वाला है।
दिवाली पर लॉन्च कर सकती है कंपनी
मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कहा " मैं घोषणा कर रहा हूं कि जियो यूजर्स को 100GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जिससे वे अपने सभी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, अन्य सभी डिजिटल कंटेंट और डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर और एक्सेस कर सकेंगे। और हमारे पास उन लोगों के लिए बाजार में सबसे किफायती मूल्य भी होंगे जिन्हें इससे भी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है।
हम इस साल दिवाली से जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जो एक पावरफुल और किफायती सॉल्यूशन लेकर आएगा जहां क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा-पावर्ड एआई सर्विसेस हर जगह सभी के लिए उपलब्ध होंगी।"
जियो ब्रेन लॉन्च करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: मुकेश अंबानी
जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47th एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी। कनेक्टेड इंटेलिजेंस, विश्व स्तरीय इंफ्रा के साथ आएगा। कंपनी 'एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन' की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।
दरअसल, जियो पूरे एआई को कवर करने वाले डिवाइसेस और प्लेटफार्म्स का एक व्यापक सूट डेवलप कर रहा है - जिसे ‘जियो ब्रेन’ कहा जा रहा है। अंबानी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर, हम एक शक्तिशाली एआई सर्विस प्लेटफॉर्म बनाएंगे हम जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई-तैयार डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जो पूरी तरह से रिलायंस की ग्रीन एनर्जी से संचालित होगा। हमारा लक्ष्य यहीं भारत में दुनिया की सबसे किफायती एआई इंफरेंसिंग बनाना है। इससे भारत में एआई एप्लिकेशन ज्यादा किफायती हो जाएंगे औय यह सभी के लिए सुलभ हो जाएगा।"
जियो नेटवर्क पर चलता है दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक
मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है, अकेले जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है। यह आंकड़ा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह विकसित बाजारों सहित सभी प्रमुख वैश्विक ऑपरेटरों से अधिक है। उन्होंने कहा कि कंपनी का ग्राहक आधार और डाटा उपयोग लगातार बढ़ रहा है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि, "रिलायंस जियो को लॉन्च हुए अभी 8 साल ही हुए हैं और इन आठ सालों में उसने दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बनने का कारनामा कर दिखाया। डिजिटल होम सर्विस के मामले में भी जियो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। जियो 3 करोड़ से अधिक घरों में डिजिटल सर्विस देती है। जियोएयरफाइबर का लक्ष्य हर 30 दिनों में 10 लाख घरों को जोड़ कर रिकॉर्ड 10 करोड़ घरों तक पहुंचना है।"
2G ग्राहकों को 4G में लाने का रोडमैप भी मुकेश अंबानी ने पेश किया, उन्होंने कहा "जैसे-जैसे 5G फोन अधिक किफायती होते जाएंगे, जियो के नेटवर्क पर 5G अपनाने की गति बढ़ेगी, जिससे डेटा खपत में और वृद्धि होगी। और जैसे-जैसे अधिक यूजर 5G नेटवर्क की ओर बढ़ेंगे, हमारे 4G नेटवर्क की क्षमता बढ़ती जाएगी। जिससे जियो भारत में 20 करोड़ से अधिक 2G यूजर्स को जियो के 4G परिवार में शामिल करने की स्थिति में होगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।