Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for iphone users now Truecaller give real time Caller ID and Spam Blocking features to iOS end of spam calls

Spam Calls की होगी छुट्टी, अब iPhones में भी आया Truecaller का Caller ID फीचर, ऐसे करेगा काम

Truecaller Now Works On iPhone: अब ट्रूकॉलर ने घोषणा की है कि उसका लाइव कॉलर आईडी फीचर अब आईफोन पर उपलब्ध है। अब iPhone यूजर्स भी रियल-टाइम कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग फीचर का लाभ उठा पाएंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
Spam Calls की होगी छुट्टी, अब iPhones में भी आया Truecaller का Caller ID फीचर, ऐसे करेगा काम

Truecaller Now Works On iPhone: ट्रूकॉलर एंड्रॉयड यूजर्स के बीच एक लोकप्रिय ऐप है। लेकिन iOS पर ऐप का बहुत कम यूज है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्रूकॉलर द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण सुविधा, जो कि लाइव कॉलर आईडी है, आईफोन पर अभी तक उपलब्ध नहीं थी। आप कॉल आने के बाद ऐप में कोई नंबर सर्च सकते हैं, लेकिन रियल-टाइम में आपको पता नहीं लग पता था कि कौन कॉल कर रहा है। अब ट्रूकॉलर ने आज बुधवार को घोषणा की है कि उसका लाइव कॉलर आईडी फीचर अब आईफोन पर उपलब्ध है।

Truecaller के सीईओ एलन ममेदी ने सितंबर 2024 में इस फीचर के आने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि लोग जल्द ही कहेंगे कि ट्रूकॉलर आखिरकार आईफोन पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स को झटका, अब इन Plans में नहीं मिलेगा Internet, महंगा हुआ रिचार्ज

iPhone यूजर्स को Truecaller से होंगे ये फायदे

नए फीचर के रोलआउट से iPhone यूजर्स भी रियल-टाइम कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग फीचर का लाभ उठा पाएंगे जो स्पैम कॉल को आटोमेटिकली ब्लॉक कर देती है। आईओएस पर ट्रूकॉलर अब यूजर्स को पहले से पहचानी गई कॉलों को सर्च करने की भी अनुमति देगा। ट्रूकॉलर के पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर iOS पर किसी भी कॉल की पहचान की जा सकती है।

आईफ़ोन पर ट्रूकॉलर में अब प्रीमियम फैमिली प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने की सुविधा भी शामिल है। फैमिली प्लान के साथ, आप बेहद कम मासिक या सालाना चार्ज पर ट्रूकॉलर प्रीमियम के सभी फायदों को अधिकतम चार लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

Truecaller iOS ऐप पर कॉलर आईडी कैसे इनेबल करें?

ट्रूकॉलर iOS ऐप पर कॉलर आईडी सुविधा को इनेबल करने के लिए, आपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका iPhone iOS iOS 18.2 या उसके बाद का वर्जन चला रहा है।

- फिर, iPhone सेटिंग्स खोलें ऐप्स पर जाएं।

- अब फोन पर कॉल ब्लॉकिंग और पहचान (Call Blocking & Identification) पर जाएं।

- यहां आपको सभी ट्रूकॉलर स्विच को इनेबल करना होगा और ट्रूकॉलर ऐप को फिर से खोलना होगा। बाकी सेटअप आटोमेटिक होता है।

ये भी पढ़ें:आज ही करा लें Jio के इन सबसे सस्ते प्लान्स से रिचार्ज, जल्द होने वाले हैं महंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें