Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Breaking big shock for airtel users company removed internet data benefits from these 2 plans price 509 and 1999 rupees

Airtel यूजर्स को जोर का झटका, अब इन Plans में नहीं मिलेगा Internet, फिर महंगा हुआ रिचार्ज

Airtel Removed Data Benefits: एयरटेल ने अपने इन दो प्लान्स में मिलने वाले इंटरनेट बेनिफिट को हमेशा के लिए हटा दिया है। कंपनी ने जिन दो प्लान्स में डेटा को हटाया है उनकी कीमत 509 रुपये और 1999 रुपये है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
Airtel यूजर्स को जोर का झटका, अब इन Plans में नहीं मिलेगा Internet, फिर महंगा हुआ रिचार्ज

Airtel Removed Data Benefits: देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एयरटेल ने अपने इन दो प्लान्स में मिलने वाले डेटा बेनिफिट को हमेशा के लिए हटा दिया है। यानी की अब आपको एयरटेल के इन दो प्लान्स में पहले की तरह इंटरनेट नहीं मिलेगा। एयरटेल ने जिन दो प्लान्स से इंटरनेट बेनिफिट को हटाया है उनकी कीमत 509 रुपये और 1999 रुपये है।

अब अगर आप इन प्लान्स से रिचार्ज करते हैं तो आपको डेटा के लिए अलग से पैसे खर्च कर रिचार्ज करना होगा। सीधे तौर देखा जाए अब एयरटेल ने अपने 509 रुपये और 1999 रुपये वाले प्लान्स को महंगा कर दिया है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इन प्लान्स में अब और पहले मिलने वाले फायदों में क्या अंतर है:

ये भी पढ़ें:सीधे ₹6750 सस्ता हुआ Motorola का 50MP सेल्फी कैमरा, 144Hz डिस्प्ले, 12GB रैम फोन

Airtel का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

अब: Airtel के 509 रुपये वाले प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है। इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling का फायदा और 100 SMS डेली मिलेंगे। इस प्लान में अपोलो 24|7 का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेल्लो ट्यून मिल जाएगी।

पहले: बता दें पहले एयरटेल 509 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS के साथ आपको 6GB डेटा भी मिल जाता था।

एयरटेल 509 रुपये और 1999 रुपये वाले प्लान के नए फायदे

Airtel का 1999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

अब: एयरटेल के इस प्लान में अब आपको सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोजाना दिए मिलेंगे। इस रिचार्ज की कुल वैलिडिटी 365 दिनों की है। ऐसे में ये उन यूजर्स के लिए काफी अच्छा है जो कम कीमत में कोई अच्छा प्लान सर्च कर रहे थे। एयरटेल यूजर्स को प्लान में अपोलो 24|7 का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेल्लो ट्यून मिल जाएगी।

पहले: Airtel के इस प्लान में पहले कुल 24GB डेटा दिया जाता था। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS भी मिलते थे।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स की हुई मौज, अब 20 रुपए में 30 दिन तक चालू रहेगा SIM

वहीं एयरटेल के ऑफिसर्स के मुताबिक, यह एक तकनीकी समस्या है। ऐसा कोई प्लान अभी उपलब्ध नहीं है। शाम तक वेबसाइट को अपडेट कर दिया जाएगा। हम आपको इससे जुड़ी डिटेल्स देते रहेंगे, बने रहिए हमारे साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें