Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news 12GB RAM 50MP selfie camera samsung galaxy f55 5g price slashed by 8695 rupees buy from Amazon Sale

गुड न्यूज: Amazon Sale में ₹8695 सस्ता हुआ Samsung का लेदर बैक, 12GB रैम, 50MP सेल्फी कैमरा फोन

अगर आप मिड-रेंज में सैमसंग का फोन खरीदने का सोच रहे तो Samsung Galaxy F55 5G आपकी पसंद बन सकता है। अच्छी बात यह है कि यह फोन अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बैंक डिस्काउंट के साथ 8,695 रुपये में मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 04:45 PM
share Share

Samsung Galaxy F55 5G at Huge Discount: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर सेल की सबसे बड़ी सेल Amazon Great Indian Festival Sale चल रही है। इस सेल में लगभग फोन्स को डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। अगर आप मिड-रेंज में सैमसंग का फोन खरीदने का सोच रहे तो Samsung Galaxy F55 5G आपकी पसंद बन सकता है। अच्छी बात यह है कि यह फोन अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बैंक डिस्काउंट के साथ 8,695 रुपये में मिल रहा है। फोन 12GB तक की रैम, 50MP सेल्फी कैमरा और खूबसूरत लेदर बैक के साथ आता है।

Samsung Galaxy F55 5G पर 8695 रुपये की छूट

सैमसंग गैलेक्सी F55 अपने सेगमेंट का सबसे हल्का फोन अमेजन पर सीधे 7,945 रुपये की सीधी छूट के बाद 19,054 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि इस फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन - एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक में ख़रीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F55 5G पर बड़ा डिस्काउंट
ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹12,249 में खरीदें 108MP AI कैमरा, 16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले वाला 5G फोन

फोन को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद फोन पर मिलने वाली टोटल छूट 8695 रुपये हो जाती है और फोन की कीमत 18,304 रुपये रह जाती है। फोन पर 15,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी दी जा रही है जिसका फायदा ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy F55 5G की खासियत

सैमसंग के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आता है । सैमसंग का गैलेक्सी F55 एंड्रॉयड 14-आधारित वन यूआई 6.1 के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड यूनिट और 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।

ये भी पढ़ें:20,000 रुपए से कम में खरीदें DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी वाले 5 फोन, देखें लिस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें