Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़gmail on android gets Q&A feature powered by gemini ai chatbot

अब Gmail चलाने में आएगा डबल मजा, आ गया जेमिनी पर चलने वाला Q&A फीचर, ऐसे करेगा काम

Gmail पर एक काम का AI फीचर आ रहा है। दरअसल, Google ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जीमेल पर Q&A फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो AI चैटबॉट जेमिनी पर काम करता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 11:23 AM
share Share

अब Gmail यूज करने में आपको डबल मजा आने वाला है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जीमेल पर एक काम का AI फीचर आ रहा है। दरअसल, Google ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जीमेल पर Q&A फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो AI चैटबॉट जेमिनी पर काम करता है। यह फीचर यूजर्स को मोबाइल पर जीमेल इनबॉक्स के बारे में प्रश्न पूछने के लिए जेमिनी का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। यह फीचर वेब पर जीमेल के लिए पहले से ही उपलब्ध था। वर्कस्पेस अपडेट ब्लॉग पोस्ट में, गूगल ने कहा कि वह जल्द ही iOS डिवाइस पर भी यह फीचर लाएगा।

क्या है Gmail Q&A फीचर?

जैसा कि गूगल ने वर्कस्पेस अपडेट ब्लॉग में बताया है, Q&A यूजर्स को सवाल पूछने और इनबॉक्स में ईमेल से या आपकी गूगल ड्राइव फाइल्स से स्पेसिफिक डिटेल्स प्राप्त करने की अनुमति देता है। "उदाहरण के लिए, आप जेमिनी से अपने इनबॉक्स में "मेरी एजेंसी का पीओ नंबर क्या था?" या "कंपनी ने पिछले मार्केटिंग इवेंट पर कितना खर्च किया?" जैसी चीजों के बारे में बताने के लिए कह सकते हैं।"

कंपनी का कहना है कि जीमेल Q&A वेब पर साइड पैनल के समान ही फंक्शनैलिटी प्रदान करता है। यूजर जेमिनी से ईमेल में स्पेसिफिक डिटेल ढूंढने, अनरीड मैसेज दिखाने, किसी स्पेसिफिक सेंडर के मैसेज दिखाने या इनबॉक्स में किसी विषय के बारे में ईमेल को समराइज करने जैसे काम करने के लिए कह सकते हैं।

ये भी पढ़ें:AI का इस्तेमाल करते वक्त रहें सावधान, ये गलतियां करने से बचना जरूरी

धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा फीचर

गूगल ने गूगल वर्कस्पेस के ग्राहकों के लिए जीमेल Q&A फीचर को जेमिनी बिजनेस, एंटरप्राइज, एजुकेशन, एजुकेशन प्रीमियम जैसे ऐड-ऑन के साथ शुरू किया है। यह फीचर गूगल वन AI प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए भी उपलब्ध है। गूगल का कहना है कि यह फीचर धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा।

ऐसे यूज करें Gmail Q&A फीचर

एंड्रॉयड पर जीमेल Q&A एक्सेस करने के लिए, यूजर्स को स्मार्ट फीचर्स और पर्सनलाइजेशन ऑन करना होगा। एडमिन अपने यूजर्स के लिए एडमिन कंसोल में डिफॉल्ट पर्सनलाइजेशन सेटिंग ऑन कर सकते हैं। इसके बाद, अपने ऐप के टॉप राइट और ब्लैक जेमिनी स्टार के जरिए या 'समराइज दिस ईमेल' चिप से Gmail ऐप में जेमिनी ओपन करें। इसके बाद आप अपना सवाल पूछ सकते हैं और जीमेल Q&A आपके इनबॉक्स से जानकारी ढूंढकर बताएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें