बिना बैंक ऑफर सीधे ₹15000 कम में Nothing Phone 2, 128GB मॉडल सबसे बड़ा डिस्काउंट
लॉन्च के समय, Nothing Phone 2 के बेस वेरिएंट (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत 44,999 रुपये थी। अब यह फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में मिल रहा है।
अपने ट्रांसपेरेंट लुक के लिए Nothing Phone 2 सेल में कीमत में भारी कटौती के साथ मिल रहा है। बता दें कि Flipkart GOAT Sale में फोन हजारों रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। बता दें कि सेल 25 जुलाई तक चलेगी, ऐसे में अगर आप ट्रांसपेरेंट लुक वाला फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो सेल खत्म होने से पहले नथिंग फोन 2 पर मिल रही डील का लाभ उठा लीजिए। चलिए बताते हैं फ्लिपकार्ट सेल में कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन...
लॉन्च के समय इतनी थी अलग-अलग मॉडल की कीमत
लॉन्च के समय, Nothing Phone 2 के बेस वेरिएंट (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत 44,999 रुपये थी। जबकि इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये थी।
अब सीधे 15,000 रुपये सस्ता मिल रहा बेस वेरिएंट
यहां हम आपको बेस वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट सेल में फोन का बेस (8GB+128GB) वेरिएंट केवल 29,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में व्हाइट कलर वेरिएंट मिल रहा है। यह लॉन्च के बाद, अब तक की सबसे कम कीमत है। यानी फोन अपने लॉन्च प्राइस से सीधे 15,000 रुपये कम में मिल रहा है। यानी बिना बैंक ऑफर के ही फोन इतना सस्ता मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 28,499 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा, फोन पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो यह एक परफेक्ट डील है।
Nothing Phone 2 की खासियत
नथिंग फोन (2) में 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। डिस्प्ले में 1080x2412 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसेर पर काम करता है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड नथिंग ओएस 2.0 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में, OIS और इन-सेंसर जूम के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX890 मेन सेंसर, सैमसंग JN1 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा और सेल्फी के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट वाला 32 मेगापिक्सेल सोनी IMX615 कैमरा है। फोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी है। , जो एक सहज और अप-टू-डेट उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।