Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl launch new 425 days validity prepaid plan check price and all details

लो आ गया 425 दिन चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, इसमें कॉलिंग, 850GB डेटा और SMS भी

BSNL के इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 2,398 रुपये है। इसमें पूरे 425 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो इतनी लंबी वैलिडिटी वाला यह सबसे किफायती प्लान है और इसमें रोज का खर्च 5 रुपये के लगभग आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

बार-बार रिचार्ज का टेंशन खत्म! अब एक रिचार्ज करिए और पूरे 425 दिन टेंशन फ्री रहिए। टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक लंबी वैलिडिटी वाला एक धांसू प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल यूजरबेस के मामले में भले ही जियो, एयरटेल और वीआई से पीछे है, बावजूद इसके बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए यूनिक प्रीपेड प्लान्स लॉन्च करता रहता है। लंबी वैलिडिटी वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, बीएसएनएल एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है, जो पूरे 425 दिनों तक चलेगा। आइए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

रोज का खर्च 5 रुपये के लगभग

बीएसएनएल के इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 2,398 रुपये है और जैसा कि हम बता चुके हैं इसमें पूरे 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो इतनी लंबी वैलिडिटी वाला यह सबसे किफायती प्लान है और इसमें रोज का खर्च 5 रुपये के लगभग आता है।

अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी

प्लान में यूजर्स को पूरे 425 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, ग्राहकों को डेली 2GB डेटा भी मिलता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान 850GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद भी ग्राहक 40kbps स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। इतना ही नहीं, प्लान में डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में फ्री PRBT (पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन) के साथ EROS Now का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है। है ना कमाल का प्लान?

ये भी पढ़ें:6000mAh बैटरी वाले तीन 5G फोन लाया iQOO, मिलेगी 16GB तक रैम और 50MP कैमरा

केवल इस क्षेत्र में उपलब्ध है यह प्लान

लेकिन ध्यान रहें कि हम जिस नए 425 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान के बारे में आपको बता रहे हैं वो इस समय केवल जम्मू और कश्मीर में रहने वाले बीएसएनएल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी इसे अन्य क्षेत्रों में लॉन्च करेगी या नहीं। अगर आप जम्मू और कश्मीर में रहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए पैसा वसूल ऑप्शन हो सकता है लेकिन अगर आप अन्य किसी क्षेत्र में रहते हैं तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि यह प्लान आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं।

2998 रुपये में 455 दिन वैलिडिटी

अगर आप और लंबी वैलिडिटी चाहते हैं, तो बीएसएनएल के 2998 रुपये के प्लान पर जा सकते हैं। 2998 रुपये के प्लान में 455 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह भी जम्मू और कश्मीर में रहने वाले बीएसएनएल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 3GB डेटा, डेली 100 एसएमएस जैसे बेनिफिट शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें