Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get google pixel 8 at rs 24000 off and pixel 8 pro with rs 17000 off via flipkart

गिर गए दाम, Pixel 8 पर ₹24,000 और Pixel 8 Pro पूरे ₹17,000 की छूट; यहां मिल रहा ऑफर

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro इस समय Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर आप 24,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

Google का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 8 इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर आप 24,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इन ऑफर का फायदा उठाकर आप पिक्सेल 8 को हाल ही में लॉन्च हुए Pixel 8a से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे। फोन अपने दमदार कैमरा, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, IP रेटिंग और क्लीन सॉफ्टवेयर के लिए पॉपुलर है। Google Pixel 8 ही नहीं, फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 8 Pro भी 17,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

Google Pixel 8 पर 24,000 रुपये की छूट

google pixel 8 at rs 24000 off and get pixel 8 pro with rs 17000 off

Google Pixel 8 के 8GB+128GB वेरिएंट की लॉन्च प्राइस 75,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह फ्लैट 12,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 63,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता। बैंक ऑफर (ICICI Bank) का लाभ लेकर आप आप 8,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। फोन पर 4,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, यानी दोनों ऑफर में 12,000 रुपये का फायदा हो रहा है। मान लीजिए, आप फोन पर मिल रहे सारे ऑफर का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन पर पूरे 24,000 रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है, जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 39,999 रुपये रह जाएगी, जो कि लॉन्च प्राइस से पूरे 36,000 रुपये कम है।

ये भी पढ़ें:गजब डील: Pixel 7 पर ₹22,000 और 7 Pro पर ₹25,000 की छूट, यहां मिल रहा ऑफर

Google Pixel 8 Pro पर 17,000 रुपये की छूट

google pixel 8 at rs 24000 off and get pixel 8 pro with rs 17000 off

1,06,999 रुपये में लॉन्च हुआ Google Pixel 8 Pro का 12GB+128GB वेरिएंट, फ्लिपकार्ट पर इस समय 1,01,999 रुपये में मिल रहा है यानी फ्लैट 5,000 रुपये की छूट। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर फोन पर 12,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसे इसकी प्रभावी कीमत 89,999 रुपये रह जाएगी, जो कि लॉन्च प्राइस से पूरे 17,000 रुपये कम है।

ये भी पढ़ें:अभी भी चला रहे यह iPhone? खराब हुआ तो हो जाएगा कबाड़; ऐप्पल ने किया ये काम

चलिए जानते हैं Google Pixel 8 Pro और Pixel 8 Pro में क्या है खास

Pixel 8 में 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले है जबकि Pixel 8 Pro में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, दोनों ही मॉडल के डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों ही फोन, गूगल टेंसर G3 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आते हैं। पिक्सेल 8 स्मार्टफोन 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में आता है जबकि पिक्सेल 8 प्रो स्मार्टफोन 12GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट में आता है।

फोटोग्राफी के लिए, पिक्सेल 8 के रियर में दो कैमरे (50MP+12MP) हैं जबकि पिक्सेल 8 प्रो के रियर में तीन कैमरे (50MP+48MP+48MP) है। दोनों में ही सेल्फी के लिए 11 मेगापिक्सेल का कैमरा है। पिक्सेल 8 में 27W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4575 एमएएच बैटरी है जबकि पिक्सेल 8 प्रो में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5050 एमएएच बैटरी है। दोनों फोन में Circle to Search फीचर भी मिलता है, जो सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में सबसे पहले आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें