Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple adds iphone 5s ipod touch 6th gen and imac pc in obsolete and vintage product list

अभी भी चला रहे यह iPhone? खराब हुआ तो हो जाएगा कबाड़; कंपनी ने Obsolete लिस्ट में जोड़ा

Apple ने अपने 'Obsolete' प्रोडक्ट्स की लिस्ट में एक और iPhone मॉडल को जोड़ा है। अब इसे हार्डवेयर सर्विस नहीं मिलेगी यानी फोन खराब हुआ तो इसे रिपेयर कराना मुश्किल हो जाएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 01:26 PM
share Share

Apple ने अपने 'Obsolete' प्रोडक्ट्स की लिस्ट में एक और iPhone मॉडल को जोड़ा है। अब इसे हार्डवेयर सर्विस नहीं मिलेगी यानी फोन खराब हुआ तो इसे रिपेयर कराना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, ऐप्पल ने अपने विंटेज और एब्सलूट प्रोडक्ट्स की लिस्ट में iPhone 5s, iPod Touch (6th जेन) और एक iMac PC को जोड़ा है। इन प्रोडक्ट्स में से iPhone 5s को "एब्सलूट" के रूप में मार्क किया गया है। ऐप्पल का कहना है कि अगर कंपनी ने सात साल से ज्यादा समय पहले अपने किसी प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूशन और सेल्स बंद कर दी है, तो उसे एब्सलूट माना जाता है।

एब्सलूट प्रोडक्ट को नहीं मिलती हार्डवेयर सर्विस

कंपनी एब्सलूट प्रोडक्ट के लिए हार्डवेयर सर्विसेस बंद कर देती है, और सर्विस प्रोवाइडर्स इन प्रोडक्ट्स के लिए पार्ट्स नहीं मंगवा सकते। लेकिन, मैक लैपटॉप उस अवधि से 10 साल तक केवल बैटरी की रिपेयरिंग के लिए एलिजिबल हो सकते हैं, जब प्रोडक्ट सेल्स डिस्ट्रीब्यूशन साइकिल से बाहर हो जाता है। लेकिन यह पार्ट्स की उपलब्धता के ऊपर निर्भर करता है।

iPod Touch (6th जेन) विंटेज घोषित

बता दें कि iPhone 5s को सितंबर 2013 में लॉन्च किया गया था और इसमें होम बटन के अंदर टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर और 64-बिट आर्किटेक्चर पर बेस्ड A7 चिपसेट था। दूसरी ओर, iPod Touch (6th जेन) को "विंटेज" के रूप में मार्क किया गया है। कंपनी किसी प्रोडक्ट को विंटेज तब मानती है जब वह पांच साल से ज्यादा लेकिन सात साल से कम समय के लिए उसे बेचना बंद कर देती है।+

ये भी पढ़ें:नए फोन का है प्लान, तो देखें ये लिस्ट, मई में इन 14 Smartphones ने मचाया तहलका

यह iMac भी अब विंटेज प्रोडक्ट कहलाएगा

iMac (रेटिना 4K, 21.5-इंच, लेट 2015) को "विंटेज" के रूप में मार्क किया गया है। Apple अगले दो सालों तक iPod और iMac के लिए रिपेयरिंग की पेशकश कर सकता है, हालांकि, यह पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करता है। MacRumors के अनुसार, 6th जेन का iPod Touch 2015 में लॉन्च हुआ और iPod Touch सीरीज में सेकंड-लास्ट प्रोडक्ट था (2022 में बंद हो गया)।

कंपनी ने कहा "ऐप्पल ने कुछ एब्सलूट प्रोडक्ट्स के लिए हार्डवेयर सर्विस बंद कर दी है। हालांकि, प्रोडक्ट ऑनगोइंग OS अपडेट के लिए एलिजिबल है और 5,000 से ज्यादा ऐप्पल सर्टिफाइड रिपेयर लोकेशन पर सपोर्ट प्राप्त कर सकता है। बता दें कि इससे पहले, कंपनी iPhone 6 Plus को "एब्सलूट" और iPhone 8 Red और iPhone 8 Plus Red को "विंटेज" के रूप में मार्क कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें