Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get branded refrigerators in the price of a budget smartphone here are the top 3 deals

बजट फोन जितनी कीमत में खरीदो ब्रैंडेड फ्रिज, इन टॉप-3 मॉडल्स पर सबसे बड़ी छूट

गर्मी के मौसम में नया फ्रिज खरीदना चाहते हैं लेकिन जेब पर ज्यादा जोर भी नहीं डालना, तो Amazon पर बड़ा मौका मिल रहा है। आप Whirlpool से लेकर Godrej जैसे ब्रैंड्स के फ्रिज किसी बजट फोन जितनी कीमत पर खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 30 April 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on

गर्मी के मौसम में ठंडे पानी का मजा चाहिए या फिर आइसक्रीम का लुत्फ उठाना हो, फ्रिज के बिना काम नहीं चलता। नया फ्रिज घर लाना चाहते हैं लेकिन कम बजट के चलते समझौता कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से ग्राहकों को खास छूट पर फ्रिज ऑर्डर करने का मौका दिया जा रहा है। यहां Godrej और Whirlpool जैसे ब्रैंड्स के फ्रिज किसी बजट स्मार्टफोन जितनी कीमत में ऑर्डर किए जा सकते हैं। हम टॉप डील्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं।

Haier 190 L 4 Star Direct Cool Refrigerator

करीब 14 लीटर क्षमता वाला यह बड़ा फ्रिज 4-स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह कम से कम बिजली की खपत करता है। साथ ही इसे इन्वर्टर पर भी चलाया जा सकता है। करीब 30 प्रतिशत छूट के चलते यह 14,790 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि, 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 750 रुपये का कूपन कोड अप्लाई किया जा सकता है। इसके बाद फ्रिज की कीमत 12,040 रुपये रह जाती है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में घर लाएं नया फ्रिज, सबसे बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे ये टॉप मॉडल

Godrej 180 L 2 Star Advanced Capillary Technology

ज्यादा जगह वाले फ्रिज की जरूरत है तो यह सिंगल डोर मॉडल पूरे 180 लीटर क्षमता के साथ आता है। इसमें 2 स्टार रेटिंग के अलावा खास कूलिंग फीचर्स और अलग-अलग मोड्स का सपोर्ट दिया गया है। अमेजन पर छूट के बाद यह 12,590 रुपये में लिस्टेड है लेकिन बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिल रहा है। ऑफर के चलते इसकी कीमत 10,500 रुपये के करीब हो गई है।

ये भी पढ़ें:AC खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, बढ़िया कूलिंग के साथ होगी पैसों की बचत

Whirlpool 184 L 2 Star Direct-Cool Refrigerator

कूलिंग अप्लायंसेज की दुनिया में Whirlpool भरोसेमंद ब्रैंड है। करीब 184 लीटर क्षमता के साथ इस फ्रिज में ढेर सारा सामान स्टोर किया जा सकता है। 12,590 रुपये में लिस्टेड इस मॉडल पर 500 रुपये के डिस्काउंट कूपन के अलावा बैंक ऑफर्स के चलते 2000 रुपये की छूट मिल रही है। यह फ्रिज केवल 10,090 रुपये में आपका हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें