Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Refrigerator deals under 20000 rupees to grab from flipkart and amazon

₹20 हजार से कम में घर लाएं नया फ्रिज, सबसे बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे ये टॉप-5 मॉडल

नया फ्रिज घर लाने का सबसे अच्छा मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर चल रहीं सेल के दौरान मिल रहा है। हम 20 हजार रुपये से कम कीमत वाली टॉप-5 डील्स की लिस्ट आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 4 April 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

गर्मियों से पहले ही उनसे निपटने की तैयारी करने में समझदारी है क्योंकि तापमान बढ़ने के साथ-साथ कूलिंग अप्लायंसेज की कीमतें भी बढ़ने लगती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर इन दिनों सेल चल रही है, जिसमें सस्ते में ब्रैंडेड फ्रिज खरीदने का अच्छा मौका आपके पास है। हम 20 हजार रुपये से कम कीमत पर मिल रहे टॉप-5 रेफ्रिजरेटर्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जिससे चुनना आसान हो जाए।

Whirlpool 184 L Single Door 2 Star Refrigerator

अगर आपका बजट कम है और बड़े फ्रिज की जरूरत है तो यह मॉडल आपको जरूर पसंद आएगा। इसमें स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन के अलावा मैन्युअल डिफ्रॉस्टिंग का विकल्प मिलता है। इस फ्रिज में इंसुलेटेड कैपिलरी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है और अलग से क्विक चिल जोन भी मिलता है। इसे फ्लिपकार्ट से 18 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 12,540 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:आधे दाम पर मिल रहे AC, 40000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, ये रहीं हॉट डील्स

Godrej 180 L 5 Star Single Door Refrigerator

5-स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ यह फ्रिज कम बिजली खर्च करते हुए कूलिंग का मजा देता है। इसमें टर्बो कूलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ 10 प्रतिशत तेजी से बर्फ जमती है और 24 प्रतिशत तेजी से पानी की बोतल ठंडी हो जाती है। अमेजन पर 33 पर्सेंट छूट के बाद यह मॉडल 15,990 रुपये में मिल रहा है और इसपर 750 रुपये का कूपन डिस्काउंट अलग से मिल रहा है।

Samsung 183 L 4 Star Single Door Refrigerator

सैमसंग के इस फ्रिज पर 28 पर्सेंट डिस्काउंट दिया गया है और इसे अमेजन या फ्लिपकार्ट से 16,390 रुपये में खरीदा जा सकता है। 20 साल की कंप्रेशर वारंटी ऑफर करने वाले फ्रिज को लॉक करने का विकल्प भी दिया गया है। साथ ही इसमें वेजी बॉक्स से लेकर फ्रिजर रूम तक ढेर सारा स्पेस मिल जाता है और क्लियर व्यू लैंप भी दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:गजब! 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का मजा; SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

LG 185 L 5 Star Inverter Single Door Refrigerator

भरोसेमंद ब्रैंड LG का यह फ्रिज एंटी-बैक्टीरियल गास्केट और टफेंड ग्लास शेल्व के साथ आता है। इसमें मैजिक चिलर स्पेस दिया गया है और 12 घंटे तक दूध आसानी से सुरक्षित रखा जा सकता है। यह फिज कम बिजली खर्च करता है और अमेजन पर 24 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 17,390 रुपये में मिल रहा है। इसपर 750 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया गया है।

Samsung 215 L Single Door 5 Star Refrigerator

बड़े परिवार के लिए ज्यादा कैपेसिटी वाला फ्रिज लेना हो तो सैमसंग का 215L क्षमता वाला यह फ्रिज डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 5 स्टार रेटिंग के साथ बिजली की बचत तो होगी ही, साथ ही कंप्रेशर पर 20 साल की वारंटी मिल जाती है। बेस स्टैंड ड्रायर के साथ आने वाले फ्रिज को इन्वर्टर से भी चलाया जा सकता है। यह 35 पर्सेंट छूट के बाद फ्लिपकार्ट पर 19,990 रुपये में मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें