Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Get AC like cooling from your air cooler with these simple tricks you can try today

AC जैसी ठंडी हवा देगा आपका कूलर, ये जुगाड़ आजमाते ही कूल-कूल हो जाएंगे आप

अगर गर्मी के मौसम में आप AC नहीं खरीद पा रहे और कूलर के साथ काम चला रहे हैं तो हम कुछ जुगाड़ लेकर आए हैं। इन जुगाड़ के साथ आपका कूलर एकदम AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा देगा और गर्मी छूमंतर हो जाएगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on

गर्मी खत्म होने का नाम नहीं ले रही और अधिकतम तापमान रोज नए रिकॉर्ड्स सेट कर रहा है। ऐसे में सबके पास एयर कंडिशनर (AC) लगवाने के पैसे नहीं हैं और कुछ लोग अब भी कूलर से काम चला रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो परेशान क्यों होना, आसान से जुगाड़ आजमाकर आप अपने कूलर से AC जैसी ठंडी हवा का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

फोम के बजाय खस का इस्तेमाल

कूलर को ठंडा रखने के लिए उसकी दीवारों पर पहले घास या खस लगाई जाती थी, जिसकी जगह अब फोम या सोख्ता देखने को मिलता है। आप कूलर को ज्यादा कूल रखना चाहें तो खस या घास लगवा सकते हैं, इन्हें बार-बार बदलवाना जरूर पड़ सकता है लेकिन ये सस्ते पड़ते हैं। फोन के बजाय खस का इस्तेमाल बेहतर रहेगा।

ये भी पढ़ें:कूलिंग नहीं कर रहा है AC तो फौरन करें ये बदलाव, बिजली का बिल भी कम हो जाएगा

बर्फ से भरी बोतलें आएंगी काम

दो बोलतों में पानी भरकर उन्हें फ्रीजर में रखकर जमा लें और बिना ओपेन किए अपने कूलर में डाल दें। इस तरह आपके कूलर में मौजूद पानी एकदम ठंडा बना रहेगा। बोतलें बंद रहेंगी इसलिए उनके अंदर मौजूद बर्फ जल्दी पिघलेगी भी नहीं। इस तरीके से आप कूलर की हवा कहीं ज्यादा ठंडी कर सकते हैं।

कर सकते हैं घड़े का इस्तेमाल

पानी को ठंडा रखने का काम घड़े की मदद से बेहद आसानी से किया जा सकता है। आपको एक घड़ा खरीदकर उसमें कुछ छेद कर लेने हैं और इसे कूलर में रखने के बाद वाटर पंप को इसके अंदर रख देना है। इस तरह घड़ा भीगे रहने के चलते कूलर के अंदर का तापमान कम हो जाएगा और कूल-कूल हवा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:गर्मी में AC ब्लास्ट के मामलों से टेंशन में आए आप? ये छोटू गैजेट देगा राहत

पहले से ऑन कर दें वाटर पंप

कूलर चलाते वक्त अगर आप ठंडी हवा का मजा तुरंत चाहते हैं तो फैन और वाटर पंप एकसाथ ना ऑन करें। आप कुछ देर पहले से ही वाटर पंप ऑन कर दें, जिससे इसकी दीवारें पहले से भीग जाएं। ऐसा करने के बाद जैसे ही आप फैन ऑन करेंगे, एकदम ठंडी-ठंडी हवा का मजा मिलने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें