Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get 395 days validity in just one recharge check this unique bsnl plan

एक रिचार्ज में पूरे 13 महीने की फुर्सत, 395 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 790GB डेटा

BSNL के पास 395 दिनों की वैलिडिटी वाला एक यूनिक प्रीपेड प्लान है। प्लान की कीमत 2399 रुपये है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 6 रुपये के करीब आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2GB डेटा मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते और एक बार रिचार्ज करके पूरे 365 दिनों तक फुर्सत रहने चाहते हैं, तो हाल ही में हम आपको Airtel, Jio, Vi और BSNL के 12 ऐसे प्रीपेड प्लान बताए थे, तो सालाना वैलिडिटी के साथ आते हैं। अगर आप इससे भी ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं तो बीएसएनएल के पास एक यूनिक वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 395 दिनों की (यानी करीब 13 महीने) वैलिडिटी मिलती है। प्लान में रोज का खर्च 6 रुपये के करीब आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2GB डेटा भी मिलता है। अगर आप 1 जनवरी 2025 को इस प्लान से रिचार्ज करते हैं तो आप सालभर से ज्यादा समय (13 महीने) तक कॉलिंग, डेटा और एसएमएस का आनंद ले सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं बीएसएनएल के इस यूनिक प्लान के बारे में...

प्लान में रोज का खर्च 6 रुपये के लगभग

दरअसल, बीएसएनएल के 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। यह प्लान पूरे 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 6 रुपये के लगभग और महीने का खर्च 184 रुपये के लगभग आएगा। यह बीएसएनएल का सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है और इतनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान अन्य किसी टेलीकॉम कंपनी के पास नहीं है।

ये भी पढ़ें:2025 में नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, पूरे 365 दिन चलेंगे ये 12 प्लान, लिस्ट

कुल 790GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

इस प्लान में ग्राहकों को पूरे वैलिडिटी पीरियड (यानी 395 दिनों के लिए) सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 790GB डेटा मिलेगा। लेकिन ध्यान रहें कि यह 4G डेटा है। डेली डेटा लिमिट (यानी 2GB डेटा) समाप्त हो जाने के बाद भी ग्राहक 40kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं, जिन्हें आप बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पूरे एक साल फ्री में देखें Disney+ Hotstar, साथ में फ्री कॉल्स और अनलिमिटेड 5G

कंपनी के वेबसाइट के अनुसार, डेली 100 एसएमएस की लिमिट समाप्त हो जाने के बाद अतिरिक्त एसएमएस भेजने के लिए चार्ज देना होगा। लोकल के लिए 80 पैसे प्रति एसएमएस, नेशनल के लिए 1.20 रुपये प्रति एसएमएस और इंटरनेशनल के लिए 6 रुपये प्रति एसएमएस चार्ज देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें