Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get 300 days validity free calls and 120gb data in bsnl rs 797 plan

गजब का रिचार्ज, पूरे 300 दिन की वैलिडिटी, इसमें कॉलिंग, डेटा और SMS सबकुछ

BSNL के 797 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को पूरे 300 दिन की वैलिडिटी मिलती है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान का रोज का खर्च ढाई रुपये के करीब आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 April 2024 05:44 PM
share Share

अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो BSNL के पास एक पैसा वसूल प्रीपेड प्लान है। हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसमें 800 रुपये से कम में पूरे 300 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो बीएसएनएल सिम को सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज कर रहे हैं और इस नंबर को लंबे समय तक एक्टिवेट रखना चाहते हैं। ऐसे में यह प्लान बार-बार रिचार्ज करने का टेंशन भी खत्म कर देता है।

रोज का खर्च ढाई रुपये के लगभग

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 797 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 300 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान का रोज का खर्च ढाई रुपये के करीब आता है। बता दें कि जब यह प्लान लॉन्च हुआ था तब इसमें पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन कंपनी ने बाद में इसकी वैलिडिटी पीरियड को कम कर दिया। इस प्लान में कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट भी शामिल हैं, लेकिन एक कंडीशन है। चलिए बताते हैं…

ये भी पढ़ें:सस्ता हुआ iPhone 14, सिर्फ ₹29,999 में लें 128GB मॉडल; तुरंत लपक लो डील

60 दिन कॉलिंग फ्री, साथ में डेटा और एसएमएस भी

दरअसल, इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps रह जाएगी। लेकिन कंडीशन यह है कि ये सारे बेनिफिट (कॉलिंग, डेटा और एसएमएस) केवल पहले 60 दिनों के लिए ही मिलते हैं। उसके बाद आप बस कॉल रिसीव कर पाएंगे और पूरे 300 दिन तक आपकी सिम एक्टिव रहेगी।

60 दिन बाद देना होगा इतना चार्ज

60 दिन के बाद लोकल कॉल्स के लिए 1 रुपये प्रति मिनट, एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट, वीडियो कॉल के लिए 2 रुपये प्रति मिनट, डेटा के लिए 25 पैसे प्रति एमबी और एसएमएस करने के लिए भी चार्ज देना पड़ेगा। ऐसे में यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट प्लान है, तो बीएसएनएल नंबर को सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज करते हैं और उसे एक्टिव रखना चाहते हैं। आप कंपनी की वेबसाइट पर नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस जाकर इस प्लान के बारे में पता कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें