200MP कैमरे वाला 5G फोन केवल ₹17999 में, यहां मिल रही यह पैसा वसूल डील
अमेजन पर Honor 90 5G का 8GB+256GB वेरिएंट मात्र 22,999 रुपये में मिल रहा है जबकि 12GB+512GB वेरिएंट 24,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर के बाद, 8GB की प्रभावी कीमत 17,999 रुपये हो जाती है।
200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला ऑनर का धांसू 5G फोन अब बजट में आ गया है। हम बात कर रहे हैं HONOR 90 5G की। अब आप इस फ्लैगशिप फोन को अमेजन से 20 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। बस इसके लिए, आपको फोन पर मिल रहे बैंक ऑफ का लाभ लेना पड़ेगा। इससे पहले कि यह पैसा वसूल डील खत्म हो जाए, तुरंत इस डील का फायदा उठा लीजिए। अगर आप फोटोग्राफी का शौक पूरा करने के लिए 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं, तो यह डील आपके लिए हो सकती है। चलिए फटाफट नजर जालते हैं इस डील पर...
अमेजन पर इतना सस्ता मिल रहा फोन
इस समय, अमेजन पर Honor 90 5G का 8GB+256GB वेरिएंट मात्र 22,999 रुपये में मिल रहा है जबकि 12GB+512GB वेरिएंट 24,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, अमेजन डील प्राइस के ऊपर कई बैंक ऑफर भी दे रहा है, जिससे शुरुआती कीमत 17,999 रुपये तक कम हो सकती है। इन ऑफर्स में शामिल है...
- HSBC क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 5,000 रुपये का डिस्काउंट।
- सभी बैंक्स के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर फ्लैट 3,000 रुपये का डिस्काउंट।
- अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के साथ 4,100 रुपये तक की प्रभावी बचत (3,000 रुपये की फ्लैट छूट + 1,100 रुपये तक कैशबैक)।
बैंक ऑफर का लाभ ले लिया जाए, तो
22,999 रुपये में मिल रहा 8GB+256GB वेरिएंट 17,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा जबकि 24,999 रुपये में मिल रहा 12GB+512GB वेरिएंट 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप नीचे अलग-अलग मॉडल पर मिल रहे ऑफर के स्क्रीनशॉट दे सकते हैं।
चलिए एक नजर डालते हैं Honor 90 5G की खासियत पर
फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K (2664x1200 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। आंखों के सेफ्टी के लिए, फोन आई कंफर्ट डिस्प्ले के साथ आता है। फोन को दो वेरिएंट - 8GB+256GB और 12GB+512GB में लॉन्च किया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें ऑनर इमेज इंजन सपोर्ट के साथ 200-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।