गिर गए इस OnePlus फोन के दाम, पहली बार मिल रहा इतना सस्ता, ₹6009 की बचत
OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन लॉन्च के बाद से अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। लॉन्च के समय इसके 8GB रैम मॉडल की कीमत 26,999 रुपये थी लेकिन अब यह 22,990 रुपये में मिल रहा है।
OnePlus लवर्स के लिए अच्छी खबर है। वनप्लस का एक पॉपुलर नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन अब अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 5G की। बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसका अपग्रेड मॉडल OnePlus Nord CE 4 लॉन्च किया है, शायद इसी कारण पुराने मॉडल की कीमत में कटौती की गई है। बता दें कि Nord CE 3 में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, हैवी रैम और तगड़ी बैटरी है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी नई कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...
सीधे 4009 रुपये सस्ता हुआ फोन, अलग से बैंक ऑफर भी
बता दें कि अमेजन पर OnePlus Nord CE 3 का बेस वेरिएंट यानी 8GB रैम मॉडल केवल 22,990 रुपये में मिल रहा है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 26,999 रुपये थी, यानी यह मॉडल अब अपने लॉन्च प्राइस से पूरे 4009 रुपये कम में मिल रहा है। अगर आप वनप्लस फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह फोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लेकिन बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।
ICICI, OneCard या फिर HDFC बैंक कार्ड से खरीदी कर आप 2000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं, जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 20,990 रुपये रह जाएगी। है ना कमाल की डील। बैंक ऑफर की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं। फोन पर 21,750 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
चलिए अब एक नजर डालते हैं इसकी खासियत पर
एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम
फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस है। यहां हम आपको जिस मॉडल के बारे में बता रहे हैं उसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। हालांकि फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है।
कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस भी मिलता है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।