Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़free wifi installation offer from BSNL extended until the end of Financial Year 2025

WiFi लगवाना हुआ एकदम FREE, इस कंपनी ने यूजर्स को दिया गजब का तोहफा

WiFi लगवाना है लेकिन कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना चाहते तो आपकी चांदी-चांदी हो गई है। भारतीय ब्रॉडबैंड ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से एकदम फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर किया जा रहा है और इसका फायदा लंबे वक्त तक मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 30 April 2024 10:03 AM
share Share

बेशक टेलिकॉम मार्केट में सरकार की ओनरशिप वाले भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास बड़ा मार्केट शेयर ना हो लेकिन ब्रॉडबैंड के मामले में कंपनी के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। कंपनी ने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड मार्केट में नए ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। वित्त-वर्ष 2025 तक के लिए कंपनी WiFi लगाने के लिए सब्सक्राइबर्स से कोई पैसे नहीं लेगी। यानी कि किसी तरह का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा।

कंपनी पिछले साल भी यही ऑफर दे रही थी लेकिन 31 मार्च को वित्त-वर्ष 2024 खत्म होने के साथ ही यह ऑफर खत्म होने वाला था। हालांकि, अब कंपनी ने इसे अगले पूरे एक साल के लिए बढ़ा दिया है। इस बदलाव के चलते सब्सक्राइबर्स को नया कनेक्शन लेने की स्थिति में केवल उनके WiFi प्लान के लिए भुगतान करना होगा। WiFi केबल और इसे सेटअप करने के लिए लगने वाले उपकरणों का कोई इंस्टॉलेशन चार्ज कंपनी नहीं लेगी।

ये भी पढ़ें:केवल ₹399 में पूरे महीने WiFi का मजा, अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग भी

नए ऑफर के चलते होगी इतनी बचत

BSNL ने बताया है कि अब इसकी BharatFiber और AirFiber दोनों सेवाओं का इंस्टॉलेशन एकदम फ्री होगा और इनके लिए 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा जो सब्सक्राइबर्स कॉपर कनेक्शन लेना चाहते हैं, उनसे भी 250 रुपये की इंस्टॉलेशन फीस नहीं ली जाएगी। साफ है कि ऐसे में ज्यादा सब्सक्राइबर्स कंपनी की ब्रॉडबैंड सेवा से जुड़ना चाहेंगे।

ब्रॉडबैंड मार्केट में अन्य प्राइवेट कंपनियां भी फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर कर रही हैं, हालांकि इसके लिए उनके प्लान्स से लंबा रीचार्ज करने जैसी शर्तें जरूर शामिल हैं। BSNL की कोशिश है कि सब्सक्राइबर्स को मिल रहे अन्य बेनिफिट्स के साथ मजबूत दावेदारी पेश की जाए। कंपनी कई ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट्स भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:30 दिनों के लिए Jio का WiFi एकदम FREE, ये ऑफर को चूकना नहीं चाहेंगे आप

BSNL की ब्रॉडबैंड सेवाओं का बड़ा नेटवर्क है और ये देशभर में उपलब्ध हैं। अन्य प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले यह बात BSNL को बेहतर स्थिति में ला देती है। कई नई कंपनियां भी भारतीय ब्रॉडबैंड मार्केट में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं, ऐसे में BSNL अपने सस्ते प्लान्स के साथ अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें