Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free SonyLIV and Disney Plus Hotstar recharge plans with prepaid plans under 500 rupees by vodafone idea

SonyLIV और Disney+ Hotstar का मजा FREE में, 500 रुपये से सस्ते रीचार्ज प्लान

एकदम फ्री में SonyLIV और Disney+ Hotstar का फायदा चाहते हैं और ढेर सारा डेली डाटा चाहिए तो कई प्रीपेड प्लान्स में से चुना जा सकता है। वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से 500 रुपये से कम कीमत में ऐसे कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 02:40 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और सभी की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। जियो और एयरटेल तो 5G सेवाएं देने लगे हैं लेकिन Vi इस मामले में पीछे रह गया है। ऐसे में Vi के पास अपना यूजरबेस बचाए रखने की चुनौती है और कंपनी सस्ते प्लान में डाटा रोलओवर और OTT सेवाओं जैसे बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं।

अगर आपके पास भी वोडाफोन-आइडिया (Vi) का सिम है तो चुनिंदा सस्ते प्लान्स के साथ फ्री में OTT का मजा लिया जा सकता है। आप चाहें तो SonyLIV और Disney+ Hotstar का कंटेंट देखने के लिए केवल 408 रुपये से शुरू होने वाले प्रीपेड प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं। ये प्लान्स रोज 2.5GB तक डेली डाटा ऑफर करते हैं और इनमें वीकेंड डाटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स अलग से मिल जाते हैं। आइए इनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को तोहफा, 13 OTT और 800 चैनल्स का मजा देगा नया ऐप

Free SonyLIV वाला Vi रीचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री SonyLIV सब्सक्रिप्शन वाला प्लान केवल 408 रुपये का है और इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है और इसमें रोज 2GB डेली डाटा दिया जा रहा है।

रोज 100 SMS के अलावा इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर, डाटा डिलाइट्स और रोज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डाटा जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं। प्लान के साथ 30 दिनों तक के लिए SonyLIV Mobile का ऐक्सेस मिल जाता है और आप मोबाइल डिवाइसेज पर वीडियो कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:95 रुपये से शुरू रीचार्ज प्लान में OTT का मजा, Disney+ Hotstar और SonyLIV फ्री

Free Disney+ Hotstar वाला Vi रीचार्ज प्लान

सब्सक्राइबर्स को कंपनी की ओर से 469 रुपये वाले रीचार्ज के साथ खास OTT का फायदा दिया जा रहा है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है। साथ ही रोज 2.5GB डेली डाटा और 100 SMS भी इस प्लान के साथ दिए जा रहे हैं। यूजर्स को तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का ऐक्सेस मिल जाता है।

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें भी वीकेंड डाटा रोलओवर, डाटा डिलाइट्स और रोज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का फायदा दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें