Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Fire Max game is offering 9 gun skins for free without doing any task here is how to claim

Free Fire Max में 9 गन स्किन एकदम फ्री, बिना कोई टास्क किए ऐसे करें क्लेम

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में प्लेयर्स को फ्री में गन स्किन क्लेम करने का मौका मिल रहा है। इन गन स्किन्स को क्लेम करने के लिए कोई टास्क नहीं करना होगा और केवल लॉगिन करना होगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 02:28 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में प्लेयर्स को लगातार नए फीचर्स और इन-गेम आइटम्स मिलते रहते हैं। इनमें से कुछ को खरीदना पड़ता है और बाकी टास्क पूर करने पर रिवॉर्ड के तौर पर कलेक्ट किए जा सकते हैं। इन दिनों प्लेयर्स को बिना कोई टास्क किए फ्री में गन स्किन क्लेम करने का मौका दिया जा रहा है और एक या दो नहीं बल्कि करीब 9 गन स्किन आसानी से कलेक्ट किए जा सकते हैं।

फ्री फायर मैक्स में इन दिनों एक नया Claim Free Orange Gun Skin इवेंट शामिल किया गया है। इसमें बिना कोई डायमंड खर्च किए या फिर कोई खास टास्क किए प्लेयर्स फ्री में गन स्किन क्लेम कर सकते हैं और उसे गेमिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इन गन-स्किन्स की लिस्ट दिखाते हैं और बताते हैं कि आपको इन्हें कैसे कलेक्ट करना है।

ये भी पढ़ें:Free Fire Max गेम का खास सेक्शन, जहां हर आइटम पर मिलता है डिस्काउंट

नए इवेंट के साथ मिल रही हैं ये गन स्किन्स

- M1887- Incendium Burst

- MP40- Flashing Spade

- Trogon- Pyro Dino

- MAC10- Mind’s Eye

- Woodpecker- Ace Gamer

- Groza- Thunder Electrified

- Thompson- Galactic Panthera

- XM8- Fiery Pumpkin

- AUG- Mars Landcrusher

गेम में लॉगिन करते ही प्लेयर्स को सभी गन स्किन्स मिल जाएंगी और इन्हें क्लेम करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:Realme के गेमिंग फोन पर 6250 रुपये तक छूट, दिवाली से पहले खरीदने का मौका

आइए बताएं क्लेम करने का तरीका

- Free Fire Max गेम ओपेन करने के बाद आपको लॉबी दिखेगी।

- यहां बाईं ओर दिख रहे Events सेक्शन पर टैप करें।

- अब Activities में जाने के बाद आपको Free Gun Skin Trail पर टैप करना है।

- इवेंट पेज में दाईं ओर ये गन स्किन्स दिख जाएंगी और इनके सामने दिख रहे Claim बटन पर टैप करने के बाद ही इन्हें यूज किया जा सकेगा।

गन स्किन के साथ आपके इन-गेम वेपन्स बेहतर दिखने लगते हैं और उन्हें खास लुक मिलता है। हालांकि, इसका उनकी परफॉर्मेंस से कोई संबंध नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें