Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Disney plus hotstar with these recharge plans under 500 rupees

FREE में Disney+ Hotstar का मजा, अच्छी वैल्यू दे रहे हैं 500 रुपये से सस्ते प्लान

चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने पर Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन का फायदा पूरे तीन महीने के लिए दिया जा रहा है। हम 500 रुपये से कम कीमत वाले फ्री Disney+ Hotstar प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 01:27 PM
share Share

लोकप्रिय OTT सेवाओं का कंटेंट देखने के लिए उनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और अलग से फीस चुकानी होती है। हालांकि चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने पर OTT ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। अगर आपको लगता है कि फ्री OTT का लुत्फ उठाने के लिए महंगे प्लान्स से रीचार्ज करना होगा, तो आप गलत हैं। वोडाफोन आइडिया (Vi) तो 500 रुपये से सस्ते प्लान्स में भी फ्री Disney+ Hotstar का मजा दे रहा है। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

151 रुपये वाला OTT रीचार्ज प्लान

सबसे सस्ते Disney+ Hotstar वाले प्लान की कीमत 151 रुपये है और इससे रीचार्ज करने पर 4GB एक्सट्रा डाटा मिलता है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, हालांकि यह कोई कॉल या SMS बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता। इसके लिए पहले से ऐक्टिव प्लान होना जरूरी है। इसके साथ तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:अब Netflix सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं, फ्री में ऐसे मिलेगा OTT का मजा

169 रुपये का OTT रीचार्ज प्लान

पिछले प्लान की तरह ही यह भी एक डाटा-ओनली प्लान है और इससे रीचार्ज करने पर 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 8GB एक्सट्रा डाटा मिलता है। इसके अलावा कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स इसमें नहीं मिल रहे। इससे रीचार्ज करने पर भी पूरे तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

469 रुपये का OTT रीचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया यूजर्स को 469 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी इसके साथ दिया जा रहा है। यह भी तीन महीने के लिए फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन देता है। इसके अलावा प्लान में Binge All Night, Weekend Data Rollover और Data Delight जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:एक्सट्रा डाटा के साथ 10 OTT सेवाएं फ्री, सस्ते प्लान में SonyLIV और ZEE5 सब

ध्यान रहे, इन सभी प्लान्स के साथ OTT सेवा का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। मोबाइल प्लान के साथ आप स्मार्टफोन्स या टैबलेट जैसे मोबाइल डिवाइसेज में ही वीडियो कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें