Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Flipkart Tablet Premier League starts from 20 Feb buy Apple Samsung OnePlus pads at half price Check deals and offers

लूट लो! कल से शुरू हो रही Tablet Premier League, आधे दाम में मिलेंगे Samsung, Apple, OnePlus के टैब

नया टैब लेने का प्लान कर रहे हैं और एक बड़े डिस्काउंट का इंतज़ार कर रहे हैं तो यह सेल आपके लिए है। कल से फ्लिपकार्ट टैबलेट प्रीमियर लीग 2025 (टीपीएल 2025) शुरू कर रहा है। इस सेल में टॉप-रेटेड Tablets पर शानदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
लूट लो! कल से शुरू हो रही Tablet Premier League, आधे दाम में मिलेंगे Samsung, Apple, OnePlus के टैब

Tablet Sale: अगर आप टैब लेने का प्लान कर रहे हैं और एक बड़े डिस्काउंट का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपकी यह खवाइश कल पूरी हो रही है। क्योंकि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 20 फरवरी की दोपहर से इस साल की फ्लिपकार्ट टैबलेट प्रीमियर लीग 2025 (टीपीएल 2025) शुरू कर रहा है। इस सेल में टॉप-रेटेड Tablets पर शानदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। जिससे ग्राहक बजट की चिंता किए बिना अपने डिवाइस को अपग्रेड कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट की टैबलेट प्रीमियर लीग 2025 में सैमसंग, लेनोवो, एपल, रियलमी, वनप्लस, रेडमी, एमआई, पोको और इनफिनिक्स जैसे टॉप-सेलिंग ब्रांड के Tablets शामिल होंगे। इस बेस्ट-सेलिंग टेबलेट्स पर आपको 50% तक की छूट मिल जाएगी। यह लिमिटेड टाइम प्राइस ड्रॉप होगा जिसमें आपको एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Flipkart OMG सेल में ₹6499 का मिला रहा Samsung का 50MP कैमरा, लेदर बैक फोन

ये हैं Flipkart Tablet Premier League की बेस्ट डील

- इस स्पेशल सेल में सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 (स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, एस-पेन शामिल) को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

- लेनोवो टैब प्लस (11.5” डिस्प्ले, ऑक्टा जेबीएल स्पीकर) को 13,749 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा

- एपल आईपैड 10वीं जनरेशन (10.9” डिस्प्ले, ए14 बायोनिक चिप) को 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

- वनप्लस पैड गो (11.35” आई-केयर डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस साउंड) 15,749 रुपये की कम कीमत पर उपलब्ध होगा।

- रियलमी पैड 2 लाइट (11” स्क्रीन, 4जी सपोर्ट) 10,799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होने वाला है।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट टैबलेट पर एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई, का लाभ भी उठा सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट की ‘मिनट्स’ अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी से चुनिंदा पिन कोड पर मात्र 10 मिनट में टेबलेट्स की डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:120W फास्ट चार्जिंग वाले 5 पावरफुल फोन, 19min में होता चार्ज, सबसे सस्ता ₹22,310

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें