Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart tablet premier league sale goes live get massive off on ipad oneplus and more tablet

सेल शुरू: सस्ते मिल रहे iPad और OnePlus समेत ढेर सारे टैबलेट, 25 अप्रैल तक मौका

Tablet खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Flipkart ने अपनी Tablet Premier League सेल शुरू कर दी है। यह सेल 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 01:52 PM
share Share
Follow Us on

Tablet खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Flipkart ने अपनी Tablet Premier League सेल शुरू कर दी है। यह सेल 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल में कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले टैबलेट बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। यदि आप टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। यहां हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ बेस्ट डील्स की लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में आईपैड, वनप्लस, शाओमी और सैमसंग जैसे ब्रांड्स के टैबलेट शामिल हैं। देखें लिस्ट

1. iPad 10th Gen का 64GB स्टोरेज (वाई-फाई ओनली) वेरिएंट 35,900 रुपये और 256GB स्टोरेज (वाई-फाई ओनली) वेरिएंट 51,900 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इनपर 4,750 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद 64GB स्टोरेज वेरिएंट की प्रभावी 31,150 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की प्रभावी कीमत 47,150 रुपये रह जाएगी।

2. iPad 9th Gen का 64GB स्टोरेज (वाई-फाई ओनली) वेरिएंट 26,999 रुपये और 256GB स्टोरेज (वाई-फाई ओनली) वेरिएंट 38,900 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इनपर 3,750 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद 64GB स्टोरेज वेरिएंट की प्रभावी 23,249 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की प्रभावी कीमत 35,150 रुपये रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:गिर गए इस OnePlus फोन के दाम, पहली बार मिल रहा इतना सस्ता, ₹6009 की बचत

3. Samsung Galaxy Tab S9 FE+ का 8GB+128GB वेरिएंट (वाई-फाई ओनली) फ्लिपकार्ट सेल में 42,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 6,750 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

4. OnePlus Pad का 8GB+128GB वेरिएंट सेल में 34,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट 37,999 रुपये में मिल रहा है। दोनों मॉडल पर 6,750 रुपये तक के बैंक ऑफर का लाभ लिया जा सकता है, जिसके बाद इसके 8GB मॉडल की प्रभावी कीमत 28,249 रुपये और 12GB मॉडल की प्रभावी कीमत 31,249 रुपये रह जाएगी।

5. Xiaomi Pad 6 का 6GB+128GB वेरिएंट सेल में 25,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट 27,999 रुपये में मिल रहा है। दोनों मॉडल पर 4,750 रुपये तक के बैंक ऑफर का लाभ लिया जा सकता है, जिसके बाद इसके 6GB मॉडल की प्रभावी कीमत 21,249 रुपये और 8GB मॉडल की प्रभावी कीमत 23,249 रुपये रह जाएगी।

6. Redmi Pad 6 का का 4GB+128GB वेरिएंट सेल में 11,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट 13,499 रुपये में मिल रहा है। इसपर भी ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहा है, इसे9,799 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बजट में आया 200MP कैमरे वाला Moto फोन, पूरे ₹30000 सस्ता मिल रहा 12GB रैम मॉडल

सेल में रियलमी और लेनोवो के अलग-अलग मॉडल पर बंपर छूट के साथ मिल रहे हैं। बैंक डिस्काउंट के अलावा, फ्लिपकार्ट इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स जैसे वनप्लस पैड और शाओमी पैड 6 पर डिस्काउंट कूपन भी दे रहा है। हालांकि, ये कूपन सुपरकॉइन्स के साथ उपलब्ध हो सकते हैं। आप फ्लिपकार्ट पर जाकर इनकी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें