Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart super value days best offer on 43 inch and 65 inch smart tv

43 इंच वाला TV हुआ सस्ता, चौंका देगी 65 इंच वाले की कीमत, 21 नवंबर तक गजब ऑफर

फ्लिपकार्ट की सुपर वैल्यू डेज सेल में स्मार्ट टीवी पर धाकड़ डील दी जा रही है। इस डील में आप 43 इंच और 65 इंच वाले टीवी को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 21 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में टीवी पर कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

नया टीवी लेने का मूड बना रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की सुपर वैल्यू डेज सेल आपके लिए ही है। इस धमाकेदार सेल में आप डॉल्बी साउंड और 43 इंच वाले फुल एचडी टीवी को केवल 19999 रुपये में खरीद सकते हैं। 21 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में टीवी पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप 65 इंच वाला टीवी लेना चाहते हैं, तो भी इस सेल में आपके लिए एक जबर्दस्त डील है, जिसमें आप 65 इंच के 4K Ultra HD TV को चौंकाने वाली कीमत पर खरीद सकते हैं।

इन टीवी को आप आकर्षक एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं फ्लिपकार्ट पर दिए जा रहे इन ऑफर के बारे में।

Thomson Phoenix 108 cm (43 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV (Q43H1110)
थॉमसन के इस टीवी की कीमत 19,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काइंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। टीवी खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। आपको ये टीवी आसान ईएमआई पर भी मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस टीवी की कीमत को 3500 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में आपको 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगा। दमदार साउंड के लिए टीवी में आपको 40 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। टीवी की साउंड क्वॉलिटी को डॉल्बी ऑडियो और जबर्दस्त बनाता है।

ये भी पढ़ें:जियो यूजर्स की मौज, मिलने लगा 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज, नए AI फीचर्स भी

MOTOROLA EnvisionX 165 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV (65UHDGDMBSXP)
मोटोरोला का यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 43999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 1500 रुपये तक कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 3100 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलेगा। दमदार साउंड के लिए टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 4 साउंड मोड मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें