Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart OMG sale starts rupees 9999 off on oppo find x8 pro till 19th february

9999 रुपये सस्ता हुआ 50MP के चार कैमरे वाला यह शानदार फोन, तगड़ा कैशबैक भी, 19 फरवरी तक मौका

50 मेगापिक्सल के चार कैमरे वाला ओप्पो फाइंड X8 प्रो 9,999 रुपये सस्ता हो गया है। यह धाकड़ डील फ्लिपकार्ट की OMG सेल में लाइव है। फोन को आप कैशबैक और जबर्दस्त एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
9999 रुपये सस्ता हुआ 50MP के चार कैमरे वाला यह शानदार फोन, तगड़ा कैशबैक भी, 19 फरवरी तक मौका

फ्लिपकार्ट पर आज से OMG यानी Oh My Gadgets सेल की शुरुआत हो गई है। 19 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप जबर्दस्त कैमरा सेटअप वाले फोन की तलाश में हैं, तो इस सेल में आपके लिए एक तगड़ा ऑफर है। हम बात कर रहे हैं 50 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाले Oppo Find X8 Pro पर दी जा रही डील की। ओएमजी सेल में ओप्पो का यह फोन 9,999 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

16जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 99,999 रुपये है। आप इसे 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदने पर आपको 43,150 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फ्लिपकार्ट सेल

ओप्पो फाइंड X8 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2780 x 1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला 7i प्रोटेक्शन भी मिलेगा। फोन 16जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:नए कैमरा डिजाइन वाला सैमसंग का नया 5G फोन, लॉन्च से पहले दिखा जबर्दस्त लुक

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस, एक 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप कैमरा और एक 120x डिजिटल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर की जा रही बैटरी 5910mAh की है। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें