Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy a36 5g leaked 360 degree view shows complete desing ahead of launch

नए कैमरा डिजाइन वाला Samsung का नया 5G फोन, लॉन्च से पहले दिखा जबर्दस्त लुक

सैमसंग गैलेक्सी A36 5G जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन के 360 डिग्री व्यू को शेयर किया है। कंपनी इस फोन में OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर और 50MP का मेन कैमरा ऑफर कर सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
नए कैमरा डिजाइन वाला Samsung का नया 5G फोन, लॉन्च से पहले दिखा जबर्दस्त लुक

सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए स्मार्टफोन - Samsung Galaxy A36 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच टिपस्टर Evan Blass ने इस अपकमिंग डिवाइस के 360 डिग्री व्यू को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। लीक में फोन के कलर ऑप्शन को भी दिखाया गया है। हाल में इसी टिपस्टर ने अपकमिंग गैलेक्सी A56 के भी 360 डिग्री व्यू को शेयर किया था। टिपस्टर ने गैलेक्सी A36 का जो 360 डिग्री व्यू शेयर किया है, उसके अनुसार इसका रियर लुक काफी हद तक गैलेक्सी A56 जैसा ही है। फोन के रियर में वर्टिकल डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन सेंसर दिख रहे हैं। साथ ही मॉड्यूल के बाहर एक एलईडी फ्लैश भी है।

मिल सकते हैं ये फीचर
सैमसंग का यह फोन वाइब्रेंट विजुअल्स वाले 6.6 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। रियर में ऑफर किए जाने वाले बाकी सेंसर के बारे में लीक में कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रोसेसर की बात करें, तो गैरलेक्सी A36 स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन मिड-मार्च में मार्केट में एंट्री कर सकता है।

Photo: Evan Blass

गैलेक्सी A35 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A36 5G मार्केट में गैलेक्सी A35 5G के सक्सेसर के तौर पर एंट्री कर सकता है। फीचर्स की बात करें, तो गैलेक्सी A35 में कंपनी 6.6 इंच का Super AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Exynos 1380 चिपसेट पर काम करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:रोज 3GB डाटा का मजा और Netflix भी फ्री, Jio यूजर्स के लिए ये तीन प्लान बेस्ट

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे रही है। दमदार साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। यह फोन IP67 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

(Main Image: PC Mag Middle East)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें