Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Flipkart Monumental Republic Day 2025 Sale Dates Announced Check Offers and Deals on smartphones tv laptop more

कर लें तैयारी: इस तारीख से शुरू हो रही Flipkart की Republic Day सेल, सस्ते में मिलेंगे Samsung से लेकर iPhone

अब फ्लिपकार्ट ने भी साल की अपनी पहली सेल डेट्स की घोषणा कर दिया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने माइक्रोसाइट के साथ सेल बैनर को एक्टिव कर दिया है। फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे 2025 सेल फ्लिपकार्ट के प्लस सदस्यों के लिए 13 जनवरी और सभी यूजर्स के लिए 14 जनवरी से शुरू होगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on

अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा के तुरंत बाद अब फ्लिपकार्ट ने भी साल की अपनी पहली सेल डेट्स की घोषणा कर दिया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने माइक्रोसाइट के साथ सेल बैनर को एक्टिव कर दिया है। इस बैनर से फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल डेट सामने आ गई है। इस सेल को फ्लिपकार्ट मोन्यूमेंटल सेल के नाम दिया गया है।

Flipkart Monumental Republic Day की सेल डेट्स

फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे 2025 सेल फ्लिपकार्ट के प्लस सदस्यों के लिए 13 जनवरी और सभी यूजर्स के लिए 14 जनवरी से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:₹11,769 सस्ता मिल रहा 200MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Redmi का फोन

Flipkart Monumental Republic Day 2025 सेल की डील और छूट

ई-कॉमर्स साइट ने पुष्टि की है कि सेल के दौरान फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड लेनदेन पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। ग्राहक सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट, स्मार्ट एक्सेसरीज, होम एप्लायंसेज रियायती कीमतों पर उपलब्ध होंगे। प्रतिदिन शाम 6 बजे मात्र 76 रुपये में डील ऑफर की जाएगी। फिर हर दिन सुबह 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक रश आवर डील होंगी।

Flipkart Monumental Republic Day 2025 सेल की बेस्ट मोबाइल डील

ई-कॉमर्स साइट धीरे-धीरे डील और छूट का खुलासा कर रही है। सेल के दौरान iPhone 16 को महज 63,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जो अब ई-कॉमर्स साइट पर 74,900 रुपये में बिक रहा है। दूसरी ओर, गैलेक्सी एस24 प्लस की सेल 59,999 रुपये से शुरू होगी। Google, OPPO, Realme और Motorola जैसे ब्रांडों के अन्य प्रमुख मॉडल भी रियायती की पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, Apple iPad (10वीं पीढ़ी) आगामी इवेंट के दौरान सिर्फ 27,999 रुपये में सेल पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13R vs 12R: 4000 रुपये ज्यादा खर्च कर मिलेगी 6000mAh बैटरी, 16GB रैम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें