लॉन्च प्राइस से ₹11,769 सस्ता हुआ 200MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Redmi का 5G फोन
Redmi Smartphone at Massive Discount: 200 मेगापिक्सेल वाले Redmi फोन पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट। इस ई-कॉमर्स साइट पर रेडमी का यह फोन लॉन्च प्राइस से 11,769 रुपये सस्ता मिल रहा है। यह इस फोन पर मिलने वाली बेस्ट डील है।
Redmi Smartphone at Massive Discount: फोटोग्राफी के लिए दमदार कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi Note 13 Pro+ 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन में 200 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है, जो बेहतरीन फोटो कैप्चर करता है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर लॉन्च प्राइस से 11,000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है। शानदार कैमरे के अलावा, फोन में कई हैवी स्पेसिफिकेशन भी मिलते हैं। फोन केवल 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फ्लिपकार्ट पर कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन।
11,000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा Redmi Note 13 Pro+ 5G
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर फोन का 8GB+256GB वेरिएंट 22,230 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दे कि इस फोन को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस हिसाब से यह फोन लॉन्च प्राइस 11,769 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप 5% का कैशबैक पा सकते हैं। चलिए अब नजर डालते हैं फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स पर।
Redmi Note 13 Pro+ 5G में ये धांसू फीचर्स
रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन, डोल्बी विजन, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन में पावर देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट है। कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS और EIS के साथ 200 मेगापिक्सेल सैमसंग ISOCELL HP3 मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में टाइप-सी पोर्ट और 120W हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। चार्जर फोन के बॉक्स में ही मिलता है। फोन में 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।