Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़smartphone under rupees 6000 on amazon and flipkart

6 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये बेहतरीन स्मार्टफोन, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मची लूट

यहां हम आपको अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर मौजूद 6 हजार रुपये से कम के कुछ शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बेस्ट इन क्लास कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इन फोन में कंपनी पावरफुल बैटरी भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 10:48 AM
share Share
Follow Us on

एंट्री लेवल सेगमेंट में बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर मौजूद 6 हजार रुपये से कम के कुछ शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बेस्ट इन क्लास कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इन फोन में कंपनी पावरफुल बैटरी भी दे रही है। तो आइए डीटेल में जानते हैं 6 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले इन स्मार्टफोन में क्या कुछ खास ऑफर किया जा रहा है।

Redmi A2
2जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर 5669 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी के इस फोन में आपको 2जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी। इससे इस फोन की टोटल रैम बढ़ कर 4जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है। फोन में दी गई स्क्रीन 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रेडमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है।

itel Aura 05i
2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 5749 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो एंट्री लेवल सेगमेंट वाले इस फोन में आपको Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में दिया गया एचडी डिस्प्ले 6.6 इंच का है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में खरीदें मोटो, रियलमी और ओप्पो के ये स्मार्टफोन, गजब ऑफर

Infinix SMART 8 HD
3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 6699 रुपये है। बैंक ऑफर के साथ यह फोन करीब 6 हजार रुपये में आपका हो सकता है। इस एंट्री लेवल सेगमेंट वाले फोन में आपको 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दे रही है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक एआई लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें