Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart end of season sale top 3 deal on motorola smartphones

मोटोरोला के फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट, बंपर कैशबैक भी, मिलेगा 50MP तक का फ्रंट कैमरा, टॉप 3 डील

13 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप मोटोरोला के हैंडसेट्स को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इस सेल में मोटोरोला फोन्स पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में बता रहे हैं। डील में आप इन फोन को 3 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर चल रही एंड ऑफ सीजन सेल को आप मिस नहीं कर सकते। 13 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप मोटोरोला के हैंडसेट्स को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इस सेल में मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में बता रहे हैं। डील में आप इन फोन को 3 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा सेल में स्मार्टफोन्स पर कैशबैक और तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए जानते हैं इस सेल में मोटोरोला के डिवाइसेज पर दी जा रही धांसू डील्स के बारे में।

Motorola G85 5G

फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ भी खरीदा जा सकता है। इस कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 16,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। मोटोरोला के इस फोन में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

Motorola Edge 50 Fusion

फोन का 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट सेल में 24,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर नें आपको 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक दिया जा रहा है। फोन पर 23,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में कंपनी 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पोको ला रहा एक और शानदार 5G फोन, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर और 6GB रैम

Motorola Edge 50 Pro 5G

12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 31,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इसे 3 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दे रही है। यह कैशबैक फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को मिलेगा। फोन पर 31,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 6.7 इंच का 1.5K डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है, जो 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का फ्रंट और रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें