Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco m7 5g indian variant spotted on geekbench launch expected soon

Poco ला रहा एक और शानदार 5G फोन, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर और 6GB रैम

पोको M7 5G का इंडियन वेरिएंट जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। इस फोन को हाल में बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसे कंपनी 6जीबी तक की रैम के साथ लॉन्च कर सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 04:20 PM
share Share
Follow Us on

पोको इंडियन मार्केट में Poco M7 5G का इंडियन वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस ने इस डिवाइस को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देख लिया है। इस लिस्टिंग के अनुसार का मॉडल नंबर 24108PCE2I वाला एक शाओमी फोन जल्द लॉन्च होने वाला है। मॉडल नंबर में यूज किए गए I से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इस अपकमिंग फोन का इंडियन वेरिएंट है। पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि यह फोन पोको M7 5G है।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 919 पॉइंट मिले है। वहीं, मल्टी-कोर टेस्ट में फोन ने 2171 पॉइंट हासिल किए हैं। पोको का यह अपकमिंग फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। इसमें कंपनी पैरट मदरबोर्ड और वॉल्ट गवर्नर ऑफर करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 देखने को मिल सकता है। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 6जीबी तक की रैम भी देने वाली है। बीते दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का यह फोन चीन में लॉन्च हुए रेडमी 13R का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

पोको M7 प्रो 5G और पोको C75 5G 17 दिसंबर को होंगे लॉन्च

पोको M7 प्रो 5G और पोको C75 5G भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी के अनुसार पोको M7 प्रो में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 भी देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है।

ये भी पढ़ें:120W की फास्ट चार्जिंग वाले फोन पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट, तगड़ा कैशबैक भी

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में कंपनी 3.5mm हेडफोन जैक और डॉल्बी ऐटमॉस भी देने वाली है। पोको C75 की बात करें, तो यह फोन टर्बो रैम के साथ 8जीबी तक की टोटल रैम ऑफर करेगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 देखने को मिलेगा। इस डिवाइस की कीमत 9 हजार रुपये कम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें