Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart deal on infinix note 40 pro 5g offering bank discount and cashback

32MP के सेल्फी कैमरा वाला फोन हुआ सस्ता, चौंका देगी फ्लिपकार्ट की यह धमाकेदार डील

32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे वाला Infinix Note 40 Pro 5G फ्लिपकार्ट पर शानदार बैंक डिस्काउंट और कैशबैक के साथ मिल रहा है। फोन पर कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इस फोन में दिया गया मेन कैमरा 108MP का है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 04:12 PM
share Share

शानदार सेल्फी कैमरा वाले फोन की तलाश में हैं, तो आपके लिए Infinix Note 40 Pro 5G एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर बेस्ट ऑफर्स और डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 19,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 1500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 19,100 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:7 हजार से कम में खरीदें शानदार फीचर वाले LED TV, सबसे सस्ता मात्र ₹5950 का

इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में दिया गया मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। सेल्फी के लिए इन्फिनिक्स के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए आपको फोन में JBL का ड्यूल स्पीकर सिस्टम देखने को मिलेगा।

(Photo: creativebloq)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें