Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़led tv available under rupees 7000 on amazon and flipkart top 3 option

7 हजार से कम में खरीदें शानदार फीचर वाले LED TV, सबसे सस्ता मात्र ₹5950 का, ये हैं तीन बेस्ट ऑप्शन

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिना सेल ऑफर के आप 7 हजार रुपये से कम में नया LED TV खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इन दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल रहे 7 हजार रुपये से कम के तीन बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

फेस्टिव सेल में डिस्काउंट के साथ टीवी खरीदने से चूक गए हैं, तो अफसोस करने की जरूरत नहीं है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिना सेल ऑफर के आप 7 हजार रुपये से कम में नया LED TV खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इन दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल रहे 7 हजार रुपये से कम के तीन बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। इनमें सबसे सस्ता टीवी मात्र 5,950 रुपये का है। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास पिक्चर क्वॉलिटी के साथ दमदार साउंड भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।

XElectron 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV (24STV)
फ्लिपकार्ट पर यह टीवी मात्र 5,950 रुपये का मिल रहा है। 24 इंच के इस एचडी रेडी टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। टीवी में कंपनी 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। खास बात है कि टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ सराउंड साउंड का मजा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 यूएसबी और 1 HDMI पोर्ट के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे। टीवी का बेजल-लेस डिजाइन काफी प्रीमियम लगता है।

VW 80 cm (32 inches) Frameless Series HD Ready LED TV VW32A (Black)
यह टीवी अमेजन इंडिया पर 6799 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फ्रेमलेस टीवी में आपको 300 निट्स की ब्राइटनेस वाला शानदार ट्रू डिस्प्ले मिलेगा। टीवी का एचडी रेडी डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में 20 वॉट के सराउंड स्पीकर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HDMI के साथ यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें:जियो के सस्ते प्लान्स में 100GB तक डेटा, नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा भी फ्री

Thomson Alpha 60 cm (24 Inch) HD Ready LED Smart Linux TV with 20 W Sound Output (24Alpha001)
फ्लिपकार्ट पर थॉमसन का यह टीवी 6,499 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी का एचडी रेडी डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Linux ओएस पर काम करने वाला यह टीवी 20 वॉट का साउंड आउटपुट ऑफर करता है। थॉमसन का यह टीवी बिल्ट-इन वाई-फाई और मिराकास्ट से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको यूएसबी और HDMI पोर्ट मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें