Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart deal offering motorola g34 5g with heavy discount

9999 रुपये में आपका होगा 16GB रैम वाला Motorola का 5G फोन, मिलेगा डॉल्बी साउंड का मजा

4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर 8,750 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 01:37 PM
share Share

10 हजार रुपये से कम में नया फोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए जबरदस्त ऑफर है। इस बंपर डील में आप मोटोरोला G सीरीज के 5G फोन को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हम जिस फोन की बात कर रहे हैं, उसका नाम Motorola G34 5G है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह फोन 387 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।

फोन पर 8,750 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन वाले इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो वाले इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। कंपनी इस फोन में 580 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर कर रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में पांडा ग्लास भी दिया गया है। फोन 8जीबी रैम से लैस है। इसमें दिए गए वर्चुअल रैम सपोर्ट से फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है।

ये भी पढ़ें:ऐंड्रॉयड फोन्स पर बैन, फ्री में मिलेगा iPhone 15, पिकअप के लिए कलेक्शन पॉइंट

यह फोन 128जीबी के UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 20 वॉट के टर्बो पावर को सपोर्ट करती है। दमदार साउंड के लिए इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऐटमॉस साउंड दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें