सस्ते हो गए ये दो iPhone, फ्लिपकार्ट की डील ने सबको चौंकाया, खुश कर देगी कीमत
फ्लिपकार्ट की खास डील में आप iPhone 15 और iPhone 16 Plus को तगड़े ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन पर जबर्दस्त बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है। आप इन ऐपल डिवाइसेज को बंपर एक्सचेंज डील में भी खरीद सकते हैं।

iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट की खास डील में आप iPhone 15 और iPhone 16 Plus को तगड़े ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन पर जबर्दस्त बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है। आप इन ऐपल डिवाइसेज को बंपर एक्सचेंद डील में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन डिवाइसेज पर दी जा रही डील के बारे में।
ऐपल आईफोन 15
आईफोन 15 के 128जीबी स्टोरेज वाले ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। खास बात है HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजैक्शन्स पर कंपनी 2500 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 40,150 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस आईफोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। फोन A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।
ऐपल आईफोन 16 प्लस
आईफोन 16 प्लस का 256जीबी स्टोरेज वाला पिंक कलर वेरिएंट 88,999 रुपये का मिल रहा है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करने पर आपको 1 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। खास बात है कि कंपनी HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 2500 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 43,150 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फोन में आपको 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी A18 चिपसेट दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।