Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big savings day sale deal on motorola edge 50 neo know offer details

Motorola का 32MP के सेल्फी कैमरा वाला फोन फिर हुआ सस्ता, 25 दिसंबर तक गजब ऑफर

फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग्स डे सेल की शुरुआत हो गई है। 25 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप मोटोरोला एज 50 नियो को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में इस फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

20 से 22 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Neo आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हुई बिग सेविंग्स डे सेल में आप इस फोन को जबर्दस्त ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 20,999 रुपये है। 25 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप इस फोन को 1500 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

कंपनी इस फोन पर 5 पर्सेंट तक का कैशबैक भी दे रही है। कंपनी इस फोन पर 19,750 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का 10-बिट फ्लैट LTPO pOLED डिस्प्ले दे रही है। 1.5K रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 120Hz का है। यह डिस्प्ले 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है। MIL-STD 810H वाले इस फोन में IP68 रेटिंग भी दी गई है।

फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट ऑफर कर रही है। रैम बूस्ट फीचर की मदद से फोन की रैम को वर्चुअली 8जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है।

ये भी पढ़ें:रियलमी की हॉलिडे सीजन सेल ने मचाई लूट, 10 हजार रुपये तक सस्ते हुए स्मार्टफोन

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 4310mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें