Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Redmi 14C 5G goes on sale as an affordable 5G smartphone under 10000 rupees

सेल आज! ₹10 हजार से कम में Xiaomi का लेटेस्ट 5G फोन, बजट प्राइस में दमदार एंट्री

शाओमी की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए बजट फोन Redmi 14C 5G की सेल आज 10 जनवरी को शुरू हो रही है। इस डिवाइस को 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on

शाओमी की ओर से अलग-अलग सेगमेंट में ग्राहकों के लिए कई विकल्प पेश किए गए हैं और दमदार स्मार्टफोन्स हर कीमत पर ऑफर किए जा रहे हैं। बीते दिनों ब्रैंड ने 10 हजार रुपये से कम कीमत पर नया 5G स्मार्टफोन Redmi 14C 5G लॉन्च किया है। इसे Redmi 13C 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है और यह Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इस डिवाइस की सेल आज 10 जनवरी से शुरू हो रही है।

Redmi 14C 5G को कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart दोनों से खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है और यह फोन कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। डिवाइस में 4nm प्रोसेस पर आधारित चिपसेट दिया गया है, जिससे परफॉर्मेंस के मामले में यह दमदार होगा। इसके अलावा यह फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा सेटअप ऑफर करता है।

 

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में 5G स्मार्टफोन, 2025 में इन टॉप-5 मॉडल्स में से चुनें

इतनी कीमत पर खरीदें Redmi 14C 5G

डिवाइस के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 9,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा दूसरे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। इसी तरह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट को ग्राहक 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह डिवाइस स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में लॉन्च हुआ है।

ऐसे हैं Redmi 14C 5G के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी फोन में 6.88 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। साथ ही इस डिस्प्ले को TUV low blue light सर्टिफिकेशन मिला है और इसके फ्लिकर फ्री होने से आंखों पर दबाव नहीं पड़ेगा। Redmi 14C 5G में Android 14 पर बेस्ड HyperOS सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है और 4nm Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम को डिवाइस का हिस्सा बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें:सही बजट में सही फोन की तलाश? ₹30 हजार से कम में ये रहीं टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स

फोन के बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है और सामने 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस की बड़ी 5160mAh बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और बॉक्स में फोन के साथ 33W चार्जर मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें