Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़First On Case Bluetooth Calling Smart Buds TWS Earbuds launched in India know price

भारत के पहले टच-स्क्रीन वाले इयरबड्स लॉन्च, सीधे बड्स से डायल कर पाएंगे कॉल्स

टेक ब्रैंड Urban की ओर से भारत के पहले ऐसे इयरबड्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें स्क्रीन लगी है और जो सीधे कॉल्स डायल करने का विकल्प देते हैं। इन URBAN Smart Buds TWS Earbuds को खास डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप यूनीक डिजाइन वाले इयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो Urban की ओर से भारत के पहले डायल एंड टॉक फ्रॉम केस URBAN Smart Buds TWS Earbuds लॉन्च किए गए हैं। इन इयरबड्स की खास बात यह है कि इनपर टच-स्क्रीन दी गई है और इनमें डेडिकेटेड ANC और ENC मोड्स भी मिलते हैं। इसके अलावा इयरबड्स को आसानी से ऐप की मदद से मैनेज किया जा सकता है।

URBAN Smart Buds TWS Earbuds में खास फीचर मिलता है और इसके केस पर दिए गए डिस्प्ले के जरिए आसानी से कॉलिंग की जा सकती है। यूजर्स को उनके कॉन्टैक्ट्स से लेकर डायलर पैड तक का ऐक्सेस मिल जाता है और फोन को जेब से निकालने की जरूरत तक नहीं पड़ती। इसके अलावा बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इन इयरबड्स में एडवांस्ड नॉइस कैंसिलेशन (ANC+ENC) का सपोर्ट दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:Diwali से पहले सस्ते हो गए boAt के प्रीमियम इयरबड्स, टॉप मॉडल्स ₹1299 से शुरू

अलग-अलग ANC मोड्स से चुनें आप

यूजर्स को URBAN Smart Buds TWS Earbuds में चार अलग-अलग ANC मोड्स दिए गए हैं। इनकी लिस्ट में ऑफ, ट्रांसपैरेंसी, एडॉप्टिव और नॉइस कैंसिलेशन शामिल हैं। ये इयरबड्स 32dB तक एक्सटरनल नॉइस ब्लॉक कर सकते हैं और कॉलिंग के दौरान कोई परेशानी नहीं होती। इयरबड्स के केस पर ही 1.47 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है और यूजर्स अपनी पसंद के वॉलपेपर भी लगा सकते हैं।

मिल जाता है इंटीग्रेटेड ऐप का सपोर्ट

URBAN Smart Buds TWS Earbuds में खास ऐप का सपोर्ट दिया गया है, जिससे इन्हें आसानी से कंट्रोल किया जा सके। इस ऐप में इयरबड्स की सेटिंग्स के अलावा प्लेबैक और EQ मोड्स वगैरह कस्टमाइज किए जा सकते हैं। इनमें 13mm AI स्मार्ट ऑडियो ड्राइवर्स और स्पेशल सराउंड साउंड का सपोर्ट दिया गया है और AI क्वॉड माइक सेटअप मिलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

दावा है कि फुल चार्ज होने पर इन इयरबड्स से 48 घंटे तक का टॉक-टाइम और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। इसके अलाव टाइप-C चार्जिंग कनेक्टिविटी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इयरबड्स अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड ऑफर करते हैं और इनमें स्मार्ट इन-इयर डिटेक्शन जैसे फीचर्स के अलावा ऑन-केस म्यूजिक कंट्रोल दिया गया है।

इतनी रखी गई इयरबड्स की कीमत

नए इयरबड्स को 5,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर के चलते इन्हें आधे से भी कम कीमत पर 2,499 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। ये कंपनी वेबसाइट्स के अलावा चुनिंदा रीटेल आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें